Ipl 2023 Points Table: रिंकू सिंह की बदौलत Kkr ने लगाई अंक तालिका में तगड़ी छलांग
IPL 2023 Points Table: रिंकू सिंह की बदौलत KKR ने लगाई अंक तालिका में तगड़ी छलांग

IPL 2023 Points Table : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 14 मैच खत्म हो गई है। 14वां मैच रविवार (09 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को करीब आठ विकेट्स से करारी हार देकर आईपीएल के इस सीजन में अपनी पहली जीत का स्वाद चखा। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अंक तालिका (IPL Points Table) में भी अपना खाता खोल दिया है। इसके साथ-साथ राजस्थान रॉयल्स चार अंकों सहित पहले नंबर पर अभी भी विराजमान हैं।

IPL 2023:

केकेआर ने भी लगाई छलांग

 Ipl 2023 Points Table: रिंकू सिंह की बदौलत Kkr ने लगाई अंक तालिका में तगड़ी छलांग
Ipl 2023 Points Table: रिंकू सिंह की बदौलत Kkr ने लगाई अंक तालिका में तगड़ी छलांग

आपको बताते चलें कि कल खेले गए दिन के पहले मैच में रिंकू सिंह ने केकेआर को एक नामुमकिन जीत दिला दी, जिसके कारण कोलकता की टीम को अंक तालिका (IPL Points Table) में बहुत लाभ हुआ। वहीं आईपीएल के सीजन में मिली पहली हार के बाद गुजरात को भी नुकसान हुआ। इस जीत के बाद से ही केकेआर टेबल में दूसरे नंबर पर जा पहुंची हैं। वहीं गुजरात चौथे नंबर पर चली गई है।

पंजाब ने कल इस सीजन की पहली का मुंह देखा, जिसके कारण उनको अंक तालिका (IPL Points Table) में भारी नुकसान हुआ और टीम छठे नंबर पर जा पहुंची। इसके अलावा हैदराबाद को शानदार जीत के बाद लाभ हुआ, टीम 10वें नंबर से 8वें स्थान पर आ पहुंची। अब अंक तालिका में सबसे नीचे दिल्ली की टीम है। बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल के इस सीजन में तीनों ही मैच हारे हैं।

धवन ने छिन ली ऑरेंज कैप

 

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ऋतुराज गायकवाड़ से ऑरेंज कैप छीन ली है। शिखर धवन ने कल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इसी के साथ तीन मैचों में शिखर धवन ने अब कुल 225 रन बना लिए हैं। दूसरे स्थान पर 189 रन के साथ चैन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ हैं। वहीं यदि पर्पल कैप की बात करें तो लखनऊ के मार्क वुड के पास हैं, उन्होंने सीजन में अभी तक 8 विकेट लिए हैं। उनके बाद राशिद खान और यूजवेन्द्र चहल के भी 8-8 विकेट हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- “मेरे अलावा इन सबने..”प्लेयर ऑफ द मैच बनने पर शिखर धवन ने जताई खुशी, तो मैच गंवाने के लिए इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठिकरा

VIDEO: उमरान मलिक ने रफ्तार से मचाया हाहाकार, 150 KMPH की स्पीड से उखाड़ डाले स्टंप, 5 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां

"