Shikhar Dhawan: आईपीएल 16 में आज यानि 9 अप्रैल को मैच नंबर-14 सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) के बीच खेला गया। SRH ने PBKS को 8 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने केवल 143 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने में SRH के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 17 गेंद रहते इस मैच को अपनी मुट्ठी में कर लिया। इस हार से PBKS के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश दिखे। मैच के बाद उनका क्या कहना था,आइए जानते हैं।
पंजाब किंग्स को मिली पहली हार

हैदराबाद में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (SRH vs PBKS) की टीम आमने सामने थी। टॉस जीता था सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मारक्रम ने और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने आज खराब बैटिंग की और पूरी टीम केवल 143 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स द्वारा मिले 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को कोई दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने 2.5 ओवर पहले ही इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
“कप्तानी का लुत्फ उठाता हूं”

पंजाब किंग्स को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में उनके बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग नहीं की और पूरी टीम केवल 143 रनों का ही स्कोर बना सकी। बता दें कि यह पंजाब की टीम की इस टूर्नामेंट में पहली हार थी। इस हार से PBKS के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी निराश दिखे। मैच के बाद उन्होंने कहा,
“अपनी पारी से बहुत खुश था। एक बैटिंग ग्रुप के रूप में, हमने बहुत सारे विकेट गंवाए और एक बड़ा स्कोर नहीं बना सके और इस वजह से हम मैच हार गए। 175-180 एक उचित स्कोर होता। यहां सीम और स्विंग कर रहा था, हम इससे पार नहीं पा सके और छोटे से स्कोर पर सिमट गए। मैं गेंदबाजी से खुश था क्योंकि बचाव के लिए बहुत कुछ नहीं था, इस मैच से हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को होगा।”
“हम विश्लेषण करेंगे कि हम कहां बेहतर हो सकते हैं। मैं कप्तानी का लुत्फ उठा रहा हूं। हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं। कप्तानी का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ता, मैं बस अपनी योजनाओं पर लगातार काम करता हूं। इतने अनुभव के साथ मैं शांत दिमाग से खेलना जानता हूं।”