Virender Sehwag Made Fun Of Australian Legend
Virender Sehwag made fun of Australian legend

Virender Sehwag: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी क्रिकेट लीग है। इसका पहला सीजन 2008 में खेला गया और इस समय इसका 17वां संस्करण जारी है। अपने इस डेढ़ दशक से अधिक लम्बे इतिहास में इस लीग की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती ही जा रही है।

आईपीएल की देखा देखी में अन्य देशों ने भी अपनी लीग शुरू की, लेकिन कोई भी इंडियन प्रीमियर लीग जितनी सफल नहीं हो सकी। वहीं, बीसीसीआई के नियमों के अनुसार अन्य देशों के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों को बाहर खेलने की इजाजत नहीं है। इसी मामले पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी के मजे लिए हैं।

Virender Sehwag ने दिया बड़बोला बयान

Virender Sehwag
Virender Sehwag

दरअसल, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ‘क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट’ में एक दूसरे से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान गिलक्रिस्ट ने सहवाग ने भारतीय खिलाड़ियों के अन्य लीग में हिस्सा नहीं लेने पर प्रतिकिया मांगी। इस पर वीरू से मजाकिया अंदाज में कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल से काफी पैसा मिलता है। उन्हें गरीब लीगों में जाकर खेलने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं सहवाग ने खुलासा किया कि उन्हें काफी समय पहले बिग बैश लीग में खेलने का ऑफर भी मिला था।

यह भी पढ़ें: ‘ये सबसे घटिया चीज…. विराट कोहली के विकेट पर नहीं थम रहा विवाद, अंपायर और हर्षित राणा पर फूटा मोहम्मद कैफ का गुस्सा

क्या बोले Virender Sehwag?

Virender Sehwag
Virender Sehwag

पॉडकास्ट के दौरान गिलक्रिस्ट ने सहवाग से सवाल किया, ”क्या आपको लगता है कि भारतीय खिलाड़ी कभी अन्य टी20 लीग में जाकर खेल सकेंगे?”

इस पर सहवाग ने कहा, ”नहीं, हमें जरूरत ही नहीं है। हम अमीर लोग हैं, हम अन्य लीगों के लिए गरीब देशों में नहीं जाते हैं।” इसके अलावा सहवाग ने बीबीएल से मिले ऑफर का खुलासा करते हुए कहा,

“मुझे अभी भी याद है कि जब मैं भारतीय टीम से ड्रॉप हो गया था और आईपीएल खेल रहा था। तब मुझे बीबीएल में खेलने का ऑफर मिला था। मैंने सोचा कि इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मैं मान गया। मगर जब मैंने पूछा कि मुझे बीबीएल में खेलने के कितने पैसे मिलेंगे? तो उन्होंने कहा कि एक लाख डॉलर (83 लाख रुपये) मिलेंगे। मैंने कहा कि मैं इतने पैसे तो अपनी छुट्टियों पर खर्च कर देता हूं। पिछली रात का बिल भी इससे ज्यादा था।”

यह भी पढ़ें: रोहित नहीं खुद हार्दिक पांड्या है मुंबई की हालत के जिम्मेदार, इन 3 बड़ी गलतियों की वजह से कर रहे हैं बंटाधार 

"