एमएस धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुका है ये खिलाड़ी, अब बन गया बस ड्राइवर 

Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। सीएसके की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है,दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी की कप्तानी में टीम ने 5 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। आज हम आपको ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है,जो एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेल चुके है लेकिन आज के समय में गुमनामी में जीवन बिताना पड़ रहा है और यह खिलाड़ी आज मामूली बस ड्राइवर बन कर रह गया है। 

बस ड्राइवर बन गया है Chennai Super Kings का यह खिलाड़ी

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से दुनियां भर के कई स्टार खिलाड़ियों ने खेला है। ऐसे ही एक स्टार स्पिन गेंदबाज इस टीम का हिस्सा रह चुका है लेकिन आज गुमनामी में जीवन बिताने को मजबूर है। दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के धाकड़ खिलाड़ी श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव है।

जो विश्व कप 2011 में उपविजेता श्रीलंका टीम का हिस्सा रहे थे। उन्हें साल 2011 में ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था। मौजूदा समय में सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर के रूप में कार्य कर रहे है।

यह भी पढें: :सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर 

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज सूरज रणदीव (Suraj Randiv) आईपीएल 2011 से 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) टीम का हिस्सा रहे है। अक्सर खिलाड़ी रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट कोच अथवा कमेंट्री करते हुए नजर आते है लेकिन श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव को बस ड्राइवर का काम करना पड़ रहा है। अगर हम उनके क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उनके आंकड़े अच्छे रहे है। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 43 विकेट लिए,जबकि 31 वनडे मैचों में 36 विकेट हासिल किया है। वहीं 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए है। वहीं आईपीएल में 8 मैचों में 6 विकेट लेने में कामयाब रहें है। 

यह भी पढें: Point Table: चेन्नई की हार के बाद बदला अंक तालिका का गणित, लखनऊ को हुआ चौतरफा फायदा, जानिए अन्य टीमों का भी हाल

"