रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL 2023) में अपने खेल की शुरुआत 2 अप्रैल 2023 को पांच बार के आईपीएल की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ करने जा रही है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने पिछले साल प्लेऑफ में प्रवेश भी किया था। मगर, एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराने के बाद क्वालीफायर 2 में भी प्रवेश किया था और वहाँ उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम का सफर वहीं तक, हालाँकि इस बार के आईपीएल सीजन में टीम उस सफर को पूरा करना चाहेगी।
पावरफुल खिलाड़ियों से भरा है स्कोड
IPL 2023: आपको बताते चलने कि अपनी टीम को ओर भी मजबूत करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया हैं। RCB ने हाल ही में माइकल ब्रेसवेल को चोटिल विल जैक के स्थान पर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वहीं दूसरी ओर एड़ी की चोट के कारण विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार आईपीएल 2023 के पहले चरण में नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि इस सीजन (IPL 2023) में पाटीदार के साथ ही जोश हेजलवुड भी अपनी एच्लीस टेंडोनाइटिस से उबर रहे हैं और अभी तक इस पर कोई बात स्पष्ट नहीं हुई है कि क्या वो इस सीजन की शुरूआत से ही खेलने के लिए तैयार रहने वाले हैं या फिर नहीं। लेकिन, अपने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर टीम ने खुद को संभाला है और इस सीजन में धूम मचाने को भी तैयार है।
ये होगी पहले मैच की प्लेइंग 11
IPL 2023: गौरतलब है कि टीम के सबसे आकर्षक खिलाड़ी विराट कोहली पूरी तरह से फिट हैं और यह पूरा सीजन इस टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। उनके साथ-साथ टीम में कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अपना जलवा पहले ही मैच में दिखाने वाले हैं। ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक भी टीम का अहम हिस्सा हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी कोई इग्नोर भी नहीं कर सकता है।
पहले मैच के लिए RCB की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), सुयश प्रभु देसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और राइस टॉपले।
इसे भी पढ़ें:-