आईपीएल 2023 (IPL 2023) के रोमांच के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur in Bihar) के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला कोर्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), वर्तमान ओडीआई कप्तान रोहित शर्मा, वर्तमान टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या, बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और अन्य सारे लोगों के खिलाफ जनहित याचिका दर्ज कराई। इसी के साथ इन तमाम सेलिब्रिटी पर सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का संगीन आरोप भी लगाया गया है। इतने गंभीर आरोपों के साथ में आरोप लगाने वाली इस याचिकाकर्ता का नाम तमन्ना हाशमी बताया जा रहा है।
सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप

आपको बताते चलें कि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर याचिका में तमन्ना हाशमी (Tamannat Hashmi) ने दावा किया कि ये तमाम खिलाड़ी और अभिनेता आईपीएल से संबंधित कई ऑनलाइन गेम्स के माध्यम से देश के युवाओं को सट्टेबाजी में शामिल करके उनके वर्तमान और भविष्य दोनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
दरअसल याचिका आईपीएल 2023 (IPL 2023) के दौरान दायर की गई है। यह वही समय है जब भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर प्लेयर के साथ-साथ तमाम जूनियर प्लेयर भी पैसे कमाने वाली एप की एड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं कुछ सालों से केवल क्रिकेटर ही ये काम कर रहे थे। लेकिन, इस बार के आईपीएल सीजन (IPL 2023) में अभिनेता आमिर खान भी इसमें शामिल हो गए हैं।
याचिकाकर्ता ने लगाए ये आरोप

गौरतलब है कि इस जनहित याचिका में तमन्ना हाशमी (Tamannat Hashmi) ने दावा किया कि ये तमाम लोग देश के युवाओं को गलत तरीके से पैसे कमाने के लिए बहका रहे हैं और उनको सट्टेबाजी में शामिल होने के लिए भी जोर दे रहे हैं। वो उनको आकर्षक प्राइज के साथ उकसाने का प्रयास भी कर रहे हैं, मगर इसके साथ ही वो युवा को सट्टेबाजी की लत भी लगा रहे हैं। क्रिकेट तथा फिल्म आइकॉन सुपर स्टार भी कई गेमिंग शो को प्रमोट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोगों को आईपीएल की टीम बनाने के लिए भी ओर ज्यादा प्रोत्साहित कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोग प्राइज जीत रहे हैं, मगर इसका खामियाजा जुए की एक बुरी लत लगना भी है।
कोहली-अनुष्का ने दिखाया बड़ा दिल, बेटी वामिका को रेप की धमकी देने वाले शख्स को किया माफ