आईपीएल 2023 (IPL 2023) के छठवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइन्टस (CSK vs LSG) के बीच जंग हुई। इस मुकाबले में एक बार फिर से सीएसके के एक दिग्गज प्लेयर ने टीम मैनेजमेंट को निराश दिया। चैन्नई की फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर करोड़ों में पैसा भी खर्च किया था। इन सबके बाद भी यह प्लेयर टीम के लिए अभी तक हुए दोनों ही मुकाबलों में फ्लॉप साबित रहा। यह खिलाड़ी ओर कोई नहीं, बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ही हैं, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही कोई कमाल नहीं दिखाया है।
फ्लॉप हो रहा करोड़ों का प्लेयर

IPL 2023: आपको बताते चलें कि सीएसके के महंगे खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अभी तक हुए दोनों ही मैचों में फ्लॉप साबित हुए हैं। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हुए पहले मैच में बेन के बल्ले से केवल 7 रन ही निकले थे। इसके बाद एलएसजी के सामने भी उनका बल्ला खामोश रहा। स्टोक्स ने मात्र 8 रन बनाए और आवेश खान की बॉल पर कैच आउट हो गए।
गेंदबाजी की बात करें तो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को गुजरात के खिलाफ बॉलिंग करने का मौका ही नहीं मिला। तो वहीं लखनऊ सुपर जाइन्टस के विरुद्ध अपने स्पेल के पहले ही ओवर में उन्होंने 18 रन कुटा लिए। जिसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में बेन स्टोक्स पर वापस भरोसा नहीं दिखाया और उनको एक से दूसरा ओवर पूरी पारी में ही नहीं दिया।
16 करोड़ से भी महंगे बिके थे स्टोक्स

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर पानी की तरह पैसा बहाया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टोक्स को पूरे 16 करोड़ 25 लाख रुपए देकर अपने स्क्वॉड के साथ जोड़ा था, मगर इस आईपीएल (IPL 2023) के पहले ही दो मैचों में उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। बता दें कि आईपीएल में बेन स्टोक्स ने अभी तक कुल 45 मैच खेले हैं। इतने मैच खेलते हुए बेन स्टोक्स ने करीब 935 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में बेन ने इतने ही मैचों में 28 विकेट भी लिए हैं। उनके नाम आईपीएल में 2 शतक भी हैं।
इसे भी पढ़ें:- आईपीएल में एक बार फिर से मारी कोरोना वायरस ने एंट्री, इस शख्स को होना पड़ा अगले कुछ दिनों के लिए IPL से बाहर