Ipl 2024 Auction Gujarat Giants Up Warriors Clash For This Player In Wpl Auction 2024

IPL 2024 Auction: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का अगले साल 17वां संस्करण खेला जाएगा। बता दें कि इसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरु हो गई। पिछले दिनों सभी टीमों ने अपने रिटेन व रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की। वहीं इसी महीने की 19 तारीख को खिलाड़ियों का ऑक्शन (IPL 2024 Auction) होगा। दुबई में इसका आयोजन किया जाएगा। बता दें कि कुल 1166 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया है। हालांकि उससे पहले टीमें आपस में प्लेयर्स की ट्रेडिंग भी कर रही हैं। इसी बीच एक क्रिकेटर को लेकर गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच काफी जद्दोजहद हुई। आइए विस्तार से जानते हैं।

गुजरात और यूपी वॉरियर्स के बीच इस खिलाड़ी को लेकर छिड़ी जंग

Gujarat Giants
Gujarat Giants

तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 के ऑक्शन (IPL 2024 Auction) पर होंगी। हालांकि उससे पहले आज यानि 9 नवंबर को वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन चल रहा है। उसमें ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ युवा बल्लेबाज फिबी लिचफील्ड को लेकर गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच जंग छिड़ गई। दोनों ने इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए जमकर बोली लगाई। आखिर में गुजरात की टीम ने एक करोड़ की मोटी कीमत चुकाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में Virat Kohli को क्यों खेलना है जरूरी, इन तीन बड़ी वजह के कारण द्रविड़ को भी करना होगा विचार

IPL 2024 Auction का रहेगा इंतजार

Ipl 2024 Auction
Ipl 2024 Auction

आईपीएल के 17वें संस्करण के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन (IPL 2024 Auction) होगा। दुबई में इसका भव्य आयोजन होगा जिसमें 1166 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इसमें अनकैप्ड व कुछ रिटायर्ड क्रिकेटर भी होंगे। सभी फ्रेंचाइजी धाकड़ से धाकड़ क्रिकेटरों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंह मांगी बोली लगाएंगी। हालांकि उससे एक महीने पहले तक खिलाड़ियों की ट्रेडिंड जारी रहेगी। वहीं ऑक्शन से एक महीने पहले ये विंडो बंद हो जाएगी, तो वहीं ऑक्शन के बाद यह दुबारा से खुल जाएगी।

 

कुलदीप यादव के लिए बजी खतरे की घंटी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से रिप्लेस करेगा अगरकर का चहेता खिलाड़ी