Delhi Capitals Beat Lucknow Super Giants By 19 Runs
Delhi Capitals beat Lucknow Super Giants by 19 runs

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) का 64वां मैच मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स (DC vs LSG) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को दिल्ली ने 19 रन से अपने नाम किया। इसके साथी डीसी के लीग स्टेज के 14 मैच भी पूरे हो गए हैं। मगर उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर है।

इस मैच में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208/4 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स 20 ओवर के बाद 189/9 रन ही बना सके। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

DC vs LSG: दिल्ली ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Dc Vs Lsg
Dc Vs Lsg

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मेजबानों ने मौके का लाभ उठाते हुए 20 ओवर में 208/4 रन का टोटल खड़ा कर दिया। जैक फ्रेजर के रूप में दिल्ली को पहला झटका मैच की दूसरी ही गेंद पर लगा गया था। मगर फिर अभिषेक पोरेल और शाई होप ने दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों में 92 रन की तूफानी साझेदारी कर अपनी टीम की शानदार वापसी कराई। अभिषेक ने 33 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 रन, जबकि होप ने 27 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 38 रन की पारी खेली।

इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने मोर्चा संभाला। ऋषभ ने 23 गेंदों पर 33 रन और स्टब्स ने सिर्फ 25 गेंदों पर 57 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें : IPL में बुरी तरह फ्लॉप चल रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट मे उतरे सौरव गांगुली, कहा- वह टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगा

DC vs LSG: बर्बाद हुई निकोलस और अरशद की पारी

Dc Vs Lsg
Dc Vs Lsg

दिल्ली से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब हुई। पांचवां ओवर शुरू होते – होते 44 रन के स्कोर पर उनके 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। वहीं, 71 रन के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका भी लगा गया। हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की मैच में वापसी कराई।

मगर उनके आउट होने के बाद एक बार फिर लखनऊ की पारी लड़खड़ाने लगी और 20 ओवर के बाद 189/9 रन ही बना सकी। आखिर में अरशद खान ने 33 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 58 रन जड़कर संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन वे भी लखनऊ को जीत नहीं दिला सके। दिल्ली के लिए सबसे अधिक 3 विकेट ईशांत शर्मा ने लिए।

यह भी पढ़ें : प्लेऑफ में पहुंचने से पहले RCB का बिगड़ा ‘गेम’, इन 2 खिलाड़ियों ने टीम का छोड़ा साथ, अब कोहली का सपना रह जाएगा अधूरा 

"