DC vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (पहले फिरोजशाह कोटला) में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच खेला गया, जिसे मेजबान दिल्ली ने 20 रन से अपने नाम किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 221/8 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना सकी। यह गुलाबी जर्सी वाली टीम की इस सीजन तीसरी हार है। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
DC vs RR: दिल्ली ने खड़ा किया विशाल स्कोर

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए यह फैसला वरदान साबित हुआ और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 221/8 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा टांग दिया। दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों जेक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरल ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। जेक ने सिर्फ 20 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं, अभिषेक ने 36 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी खेली।
वहीं, आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 41 रन की विस्फोटक पारी खेली और दिल्ली को विशाल तक पहुंचाया। राजस्थान के लिए आर अश्विन सबसे अधिक 3 विकेट झटके। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल ने 1 – 1 सफलता हासिल की।
DC vs RR: ध्वस्त हुआ राजस्थान का बल्लेबाज क्रम

दिल्ली से मिले 222 रन के लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत ही बेहद ख़राब हुई। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन से पारी की संभाला और पहले रियान पराग और फिर शुभमन दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत की तरफ ले गए। मगर संजू 46 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बार राजस्थान की पूरी पारी बिखर गई। 20 ओवर के बाद गुलाबी जर्सी वाली टीम केवल 201 रन बना सकी।
रियान पराग ने 22 गेंदों पर 27 रन और अभिषेक दुबे ने 12 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए खलील अहमद, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 2 – 2 विकेट झटके, जबकि अक्षर पटेल एवं रशिख सलाम को 1 – 1 सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: मुंबई की जीत से LSG समेत इन 3 टीमों की आई जान में जान, तो CSK की राह हुई आसान, टॉप-4 में जाने के बदले समीकरण