Sunrisers Hyderabad Beat Delhi Capitals By 67 Runs
Sunrisers Hyderabad beat Delhi Capitals by 67 runs

DC vs SRH: आईपीएल 2024 में शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच मैच खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुकाबले को हैदराबाद ने 67 रन अपने नाम किया। यह ऑरेंज आर्मी की इस सीजन खेले गए 7 मैचों में 5वीं जीत है। वहीं, दिल्ली को 8 मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 266/7 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 199 रन बनकर ढेर हो गई। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

DC vs SRH: हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Travis Head And Abhishek Sharma
Travis Head And Abhishek Sharma

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने पावरप्ले में ही 125 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। हेड ने मुकाबले में 32 गेंदों पर 11 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली, जबकि उनकी जोड़ीदार अभिषेक शर्मा ने भी सिर्फ 12 गेंदों पर 46 रन जड़ दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले।

इन दोनों के अलावा नीतीश कुमार रेड्डी ने 27 गेंदों पर 37 रन और शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की सहायता से 59* रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेलकर टीम का स्कोर 266/7 तक पंहुचा दिया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 4 विकेट, जबकि मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट झटका।

यह भी पढ़ें: जब प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड के घिनौने राज का किया था पर्दाफाश, बोलीं – ‘लड़कियों के साथ होता है गंन्दा…

DC vs SRH: लड़खड़ाई दिल्ली की पारी

Jake Fraser-Mcgurk
Jake Fraser-Mcgurk

हैदराबाद से मिले 267 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाज शुरुआती 2 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने तूफानी पारी खेलते हुए मेजबानों की जोरदार वापसी कराई। उन्होंने केवल 18 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन की पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक पोरेल ने भी 22 गेंदों पर 42 रन जड़कर हैदराबाद के सामने चुनौती पेश की। मगर इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई अन्य बल्लेबाज प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाया।

ऋषभ पंत ने भी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 34 गेंदों पर केवल 44 रन की पारी खेली। पंत ने सिर्फ 5 चौके और 1 छक्का जड़ा। दिल्ली की पूरी टीम 19.1 ओवर में 199 रन बनाकर ढेर हो गई।

हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा मयंक मारकंडे ने 2, जबकि भुवनेश्वर कुमार, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुन्दर ने 1 – 1 सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें:  जिस खिलाड़ी को विराट कोहली ने बनाया IPL का हीरो, अब वहीं खिलाड़ी RCB की धज्जियां उड़ा दूसरी टीम के लिए बना ‘वरदान’

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...