Gujarat Titans And Kolkata Knight Riders Match Canceled Due To Rain
Gujarat Titans and Kolkata Knight Riders match canceled due to rain

GT vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का 63वां मुकाबला सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला जाना था। गुजरात के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी थी, लेकिन उन्हें बिना मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंक इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक – एक अंक बांट दिया गया।

GT vs KKR: प्लेऑफ से बाहर हुई गुजरात टाइटंस

Gt Vs Kkr
Gt Vs Kkr

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले ही प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर चुकी थी। मगर अब उनके खाते में 19 अंक हो गए हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन और मजबूत कर ली है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के खाते में 13 मैचों के बाद केवल 11 अंक हैं। अब 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकबला जीतने के बाद भी उनके खाते में 13 ही अंक होंगे।

हालांकि, इस मैच के परिणाम से राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा मिल सकता है। राजस्थान के पास अपने शेष दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर आने का मौका है।

यह भी पढ़ें : बैन होने पर ऋषभ पंत का BCCI पर फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी, हार के बाद अक्षर ने खुलासा कर मचाई सनसनी

GT vs KKR: रंग नहीं लाई ग्राउंड्स मैच की मेहनत

Gt Vs Kkr
Gt Vs Kkr

गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर से ही अहमदाबाद का मौसम ख़राब, जो शाम होते – होते और खराब हो गया। कभी तेज बारिश होती, तो कभी पानी का फुहार देख स्टेडियम में मौजूद लोगों की मैच देखने की आरजू जग जाती, लेकिन इंद्र देव उन पर मेहरबान नहीं हुए।

एक समय के लिए ग्राउंड्समैन ने मैदान पर सुखाने में सफलता भी हासिल कर ली थी। लग रहा था 5 – 5 ओवर का मैच हो जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका। इसके बाद आखिर में मैच रेफरी ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 1 – 1 अंक बांट दिया।

यह भी पढ़ें : RCB vs DC: दिल्ली को धूल चटाकर बेंगलुरु ने जीता लगातार पांचवां मुकाबला, पहले रजत पाटीदार फिर यश दयाल ने मचाया धमाल