IPL 2024 Point Table: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का मैच नंबर 27 राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच खेला गया। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को राजस्थान ने 3 विकेट से अपने नाम किया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 147/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने महज एक गेंद शेष रहते 152/7 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। आइये आपको बताते हैं कि पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 की अंक तालिका की क्या स्थिति है?
प्लेऑफ के करीब पहुंची राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए 14 मैचों में कम से कम 16 रनों की दरकार होती है और राजस्थान (Rajasthan Royals) ने शनिवार को पंजाब के खिलाफ इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की, जिससे गुलाबी जर्सी वाली टीम के अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में 10 अंक हो गए हैं। उन्हें अभी 8 मुकाबले और खेलने हैं। ऐसे में प्लेऑफ में जाने के लिए उन्हें केवल 6 अंकों की और आवश्यकता है। इस समय राजस्थान रॉयल्स पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर विराजमान हैं। उनका रन रेट 0.767 है।
यह भी पढ़ें : आईपीएल का जूनून बना मौत की वजह, महाराष्ट्र से आई दिल दहला देने वाली खबर
पंजाब किंग्स के लिए बढ़ी मुश्किलें
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को राजस्थान रॉयल के खिलाफ मिली इस हार का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि वे पहले से अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में 8वें पायदान पर बैठे हुए हैं। इस सीजन खेले 6 मैचों में यह उनकी चौथी हार है। उनके खाते में केवल 4 अंक हैं और उनका रेट रेट भी -0.218 है। ऐसे में अगर पंजाब किंग्स खुद को इस टूर्नामेंट में जीवित रखना चाहती है, तो उन्हें अपने अगले कुछ मुकाबले में लगातार जीत दर्ज करनी होगी। उन्हें अपना अगला मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलना है।
नहीं बदली अन्य टीमों की स्थिति
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले से अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में किसी की पोजीशन नहीं बदली है। राजस्थान के बाद दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स बरक़रार है, जिन्होंने अब तक खेले 4 में से 3 मैच जीते हैं। उनका रन रेट सबसे बेहतर 1.528 है। इसके अलावा तीसरे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स है। उन्होंने भी 3 मैच जीते हैं, मगर उनका रन रेट कोलकाता से कम 0.666 है। इसके बाद चौथ स्थान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स है।
5वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है। इसके अलावा छठे पायदान पर पंजाब किंग्स के बाद 7वें स्थान पर गुजरात टाइटंस है, जिन्होंने 5 में से 2 मैच जीत हैं। अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में 8वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है, जबकि 9वें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स और सबसे नीचे 10वीं पोजीशन पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है।