IPL 2024 Point Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का मैच नंबर 22 चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया, जिसे चेन्नई ने 7 विकेट से अपने नाम किया। यह कोलकाता की इस सीजन की पहली हार है। वहीं, सीएसके ने लगातार 2 हार का सिलसिला तोड़ते हुए सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। आइये जानते हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बाद कौन अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में क्या कुछ बदलाव हुए हैं।
CSK की जीत से कितनी बदली IPL 2024 Point Table
चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) को हराकर इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की और अब उनके खाते में 6 अंक हो गए हैं। वहीं, उनका रन रेट भी 0.666 हो गया है। हालांकि, वे अभी भी अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में तीसरे स्थान पर बरकार हैं। कोलकाता की पोजीशन पर भी इस हार का फ़र्क़ नहीं पड़ा है और वे दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। केकेआर के 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक हैं और उनका स्ट्राइक रेट 1.528 है।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत
बाकि टीमों की स्थित में भी नहीं हुआ बदलाव
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच से अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) की बाकि टीमों को पोजीशन पर भी अंतर नहीं पड़ा है। पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर राजस्थान रॉयल्स है, जिनके खाते में सर्वाधिक 8 अंक हैं। उनका रन रेट भी 1.120 है। वहीं, दूसरे स्थान पर कोलकाता के बाद तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स विराजमान है। उन्होंने 4 में से 3 मैच जीते हैं और उनके भी 6 अंक हैं, लेकिन उनका रेट रेट केकेआर से कम 0.775 है।
ऐसी है शेष टीमों की स्थित
अन्य टीमों की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद 5वें और पंजाब किंग्स छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों को इस सीजन खेले 4 में से 2 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस 5 मैचों में 4 अंकों के साथ सातवें सातवें नंबर है।
अंक तालिका (IPL 2024 Point Table) में 8वें स्थान पर मुंबई इंडियंस है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9वें और दिल्ली कैपिटल्स 10वें पायदान पर है। इन दोनों टीमों को 5 में से सिर्फ 1 मैच में जीत नसीब हुई है।