IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का कारवां जोरों शोरों ने आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला गया। इसके बाद शनिवार को डबल हेडर में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स एवं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया।
भले ही टूर्नामेंट में अभी तक केवल 3 मैच खेले गए हैं, लेकिन अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में टॉप पर बने रहने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि इस समय कौनसी टीम सबसे ऊपर है और हारने वाली टीमों की स्थिति क्या है?
IPL 2024 Points Table में टॉप पर है यह टीम

आईपीएल 2024 की अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में शुरुआती तीन मैच संपन्न होने के बाद टॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था, जिसके बाद उनका नेट रन रेट 0.779 हो गया है। चेन्नई के ठीक नीचे पंजाब किंग्स है, जिन्होंने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हराया। इस जीत के बाद पंजाब का नेट रन रेट 0.455 है।
वहीं, तीसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला 4 रन से जीता। उनका रन रेट 0.200 है। टॉप 3 के अलावा चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर क्रमशः सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है।
यह भी पढ़ें : इन पांच टीमों के नाम दर्ज है IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, लिस्ट में RCB का नाम है टॉप पर शामिल
कुछ ऐसा रहता है प्लेऑफ का समीकरण

आईपीएल में प्लेऑफ का समीकरण दूसरी लीगों से कुछ अलग होता है। अंक तालिका में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालीफायर मैच खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। वहीं, हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है।
अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाता है और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से सीधे बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम का सामना पहला क्वालीफायर मैच हारने वाली टीम से होता है। यह मुकाबला हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होती है और जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचती है।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 की सबसे बड़ी भविष्यवाणी, सुनील गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री समेत इन 6 दिग्गजों ने बताया चैंपियन टीम का नाम