Royal Challengers Bangalore Beat Delhi Capitals By 47 Runs
Royal Challengers Bangalore beat Delhi Capitals by 47 runs

RCB vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिन का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम था और इसे बेंगलुरु ने 47 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

मेजबान आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 187/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई। आइये इस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

RCB vs DC: बेंगलुरु ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Rcb Vs Dc
Rcb Vs Dc

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। मगर उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। आरसीबी ने 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 187 रन टांग दिए। टीम के लिए रजत पाटीदार से सबसे अधिक 32 गेंदों पर 52 रन की विशाल पारी खेली। उनके अलावा विल जैक्स ने 29 गेंदों पर 41, कैमरून ग्रीन ने 24 गेंदों पर 32 और विराट कोहली ने 13 गेंदों पर 27 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसिख सलाम को 2 – 2 विकेट मिले, जबकि ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : ‘मेरा काम बस…. ‘ राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने बताया अपना गेम प्लान, पहले ही हो चुकी थी जीत की भविष्यवाणी

RCB vs DC: धराशायी हुई दिल्ली कैपिटल्स

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

बेंगलुरु से मिले 188 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब हुई। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पहले ही ओवर में आउट हो गए। उनके जोड़ीदार अभिषेक पोरेल भी तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। इसी तरह दिल्ली को लगातार अंतराल पर झटके लगे, जिसके कारण कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी।

कार्यवाहक कप्तान अक्षर पटेल ने कुछ देर तक जरुर एक छोर पकड़ कर रखा, लेकिन वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अक्षर ने 39 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा शाई होप ने 29 (23), जैक फ्रेजर ने 21 (8) और रसिख सलाम ने 10 (12) बनाए। शेष दिल्ली का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका और पूरी टीम 19.1 ओवर में 140 पर ऑल आउट हो गई। आरसीबी के लिए यश दयाल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। इसके अलावा लॉकी फर्ग्युसन को 2 एवं कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज और स्वप्निल सिंह को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : आउट होने के बाद भी खिलखिलाते नजर आए विराट कोहली, ईशांत शर्मा के साथ लगाए ठहाके, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

"