RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 4 विकेट से अपने नाम किया। यह आरसीबी की लगातार तीसरी और ओवरऑल चौथी जीत है। इसके साथ ही उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जीवित हैं।
गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके बाद लग रहा था कि बेंगलुरु आसानी जीत दर्ज कर लेगी। मगर ऐसा नहीं हुए। अच्छी शुरुआत के बावजूद मेजबान टीम हारते – हारते मुकाबला जीती। आइये आपको इस मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।
RCB vs GT: धवस्त हुआ गुजरात का बल्लेबाजी क्रम

इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। और उनके गेंदबाजों ने इस निर्णय को सही साबित करके दिखाया। उन्होंने गुजरात को 19.3 ओवर में 147 रन के स्कोर पर समेत दिया। गुजरात की शुरुआत ही खराब हुई। पावर प्लेयर में उन्होंने केवल 23 रन बनाए और 3 विकेट गंवाएं।
टीम के लिए सबसे अधिक रन शाहरुख़ खान ने बनाए। उन्होंने 24 गेंदों पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मिलर ने 20 गेंदों पर 20 रन, जबकि राहुल तेवतिया ने 21 बॉल में 35 रन की पारी खेली। मगर इनके अलावा ने अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाया।
बेंगलुरु के लिए मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार ने 2 – 2 विकेट, जबकि कर्ण शर्मा ने एक विकेट झटका।
RCB vs GT: बेंगलुरु ने दर्ज की जीत

गुजरात से मिले 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने तूफानी शुरुआत की विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने पावर प्ले में ही 92 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। मगर इसके बाद जो हुआ, उसकी कल्पना शायद गुजरात की टीम ने भी नहीं की होगी।
11वें ओवर तक आरसीबी का स्कोर 117/6 हो गया। विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन एक के बाद एक आउट होते चले गए। यहां से भी मुकाबले जीतने के लिए बेंगलुरु को 31 रनों की दरकार थी, जिसे दिनेश कार्तिक ने पूरा किया। 38 साल के दिनेश कार्तिक ने स्वप्निल सिंह के साथ पारी को संभाला और अपनी टीम को 13.4 ओवर में ही शानदार जीत दिला दी।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 23 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 64 रन और विराट कोहली ने 27 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 42 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, आखिर में दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों पर 21 रन और स्वप्निल सिंह ने 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिला दी।