RR vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच खेला जाना था। मगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके साथ ही गुलाबी जर्सी वाली टीम के सीधे क्वालीफायर खेलने के अरमान भी बह गए। गुवाहाटी में खेले जाने वाले इस मैच में 10 बजकर 35 पर टॉस हुआ। अम्पायर्स ने दोनों टीमों के बीच 7 – 7 ओवर का मैच कराने का फैसला किया, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ मिनट पहले फिरसे बारिश शुरू हो गयी और मैच को रद्द करना पड़ा।
RR vs KKR: राजस्थान को हुआ नुकसान

मुकाबले रद्द होने पर दोनों टीमों (RR vs KKR) को 1 – 1 अंक दिया गया। ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के खाते में कुल 17 ही अंक तक हो सके और वे तीसरे पायदान पर रही। दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद ने दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी, जिसके बाद उनके भी कुल 17 अंक हो गए। एसआरएच को रन रेट का फायदा मिला है। उनका नेट रन रेट 0.414 है, जबकि आरआर का 0.273 है।
ऐसे में अब हैदराबाद मंगलवार को कोलकाता के खिलाफ आईपीएल 2024 का पहला क्वालिफयार खेलेगी, जबकि राजस्थान का सामना बुधवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।
यह भी पढ़ें : अगले सीजन इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस,रोहित-हार्दिक समेत कई दिग्गजों की होगी छुट्टी
ऐसा होता है प्लेऑफ का हिसाब किताब

आईपीएल में प्लेऑफ का सिस्टम पहली नजर में किसी को भी दुविधा में डाल सकता है। अंक तालिका में टॉप 4 में रहने वाली टीम प्लेऑफ में प्रवेश पाती हैं। पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाले टीमों के बीच क्वालीफायर खेला जाता है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा।
वहीं, अंक तालिका में तीसरे और चौथे पायदान पर रहने वाली टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा। यह मैच हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बहार हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम का सामना दूसरे क्वालीफायर में पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम से होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम का सामना पहले फाइनल में पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम से होगा।
यह भी पढ़ें : ‘हमें फर्क नहीं पड़ता….’ इंग्लिश खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने पर फूटा पंजाब किंग्स के कप्तान का गुस्सा, कह डाली बड़ी बात