Ipl-2024-Schedule-Announced-The-First-Match-Will-Be-Played-On-This-Day

IPL 2024: इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। मगर इस मेगा इवेंट से पहले भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेला जाएगा, जहां दुनिया भर के बेस्ट क्रिकेटर अपना दमखम दिखाएंगे। हालांकि, इस बार आईपीएल अन्य वर्षों की तुलना में अलग होने की संभावना है।

दरअसल, इस साल देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं और उनकी तारीखें आईपीएल के कार्यक्रम से टकरा रही हैं। ऐसे में बीसीसीआई और आईपीएल (IPL 2024) की मैनेजिंग कमेटी के सामने टूर्नामेंट के सफलतापूर्व आयोजन की बड़ी चुनौती है। इसी बीच आईपीएल की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने टूर्नामेंट की तारीखों को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

अरुण धूमल ने IPL 2024 को लेकर दी बड़ी जानकारी

Bcci
Bcci

इंडियन प्रीमियर लीग की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन अरुण धूमल ने अमर उजाला के साथ बातचीत करते हुए आईपीएल और महिला प्रीमियर लीग के आगामी सीजन को लेकर काफी बड़े खुलासा किए हैं। उन्होंने कहा,

“आईपीएल और डब्ल्यूपीएल की तैयारियों पर काम चल रहा है। डब्ल्यूपीएल फरवरी के मध्य से 10 मार्च तक और आईपीएल 21 या 22 मार्च से शुरू कर 25 या 26 मई तक खत्म करने की योजना है।”

उन्होंने आगे कहा, “जून में टी20 विश्वकप अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने जा रहा है। भारत का पहला मैच चार जून को है। ऐसे में हमारी कोशिश यह रहेगी कि हम इससे एक सप्ताह पहले आईपीएल को खत्म कर लें। मगर चुनौती यह है कि देश में लोकसभा चुनाव हैं। ऐसे में पूरे आईपीएल का कार्यक्रम एक साथ जारी करना संभव नहीं होगा। चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद कई चीजें निर्भर करेंगी।”

यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता..’ मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या का उड़ाया मजाक, गुजरात को छोड़ने पर कह दी ऐसी चुभने वाली बात

अलग – अलग चरणों में खेला जाएगा IPL 2024

Arun Dhumal
Arun Dhumal

धूमल का कहना है कि इस साल होने वाले आम चुनवों के चलते पूरे टूर्नामेंट (IPL 2024) एक साथ आयोजित नहीं करवाया जा सकता है। ऐसे में IPL 2024 दो या उससे अधिक चरणों में खेला जाएगा और कार्यक्रम का ऐलान भी इसी तरह से किया जाएगा। उन्होंने कहा,

“हमारी टीम केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से लगातार बातचीत कर रही है। उसी के अनुसार हम काम कर रहे हैं। मार्च से अप्रैल के बीच पहले चरण की घोषणा हम जल्द करेंगे। उसके बाद चुनाव की तिथियां घोषित होने की उम्मीद है। तब हम बाकी राज्यों में किस तरह लीग करानी है, उस पर फैसला लेंगे। आईपीएल की ओपनिंग और क्लोसिंग सेरेमनी भी कराई जाएगी। इस पर भी काम चल रहा है।”

इसके अलावा धूमल ने और भी कई अहम बाते बताई हैं। उनका कहना है कि सरकार IPL 2024 को देश में ही आयोजित करवाना चाहती है, जिसके चलते डबल हेडर यानि एक दिन में दो मुकाबलों की संख्या बढ़ सकती है।