23-Year-Old Batsman Went Out Of Control, Vowed To Break Virat Kohli'S Record, Is Scoring Runs In Every Match At An Average Of 52

IPL 2025: क्रिकेट जगत में इन दिनों आईपीएल की घूम मची हुई है। इस सीजन (IPL 2025) एक तरफ स्टार खिलाड़ी जमकर कहर बरसा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कई युवा खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे है। इसी कड़ी में एक 23 वर्षीय बल्लेबाज का बल्ला जमकर बोल रहा है। इस खिलाड़ी के फॉर्म को देख ऐसा माना जा रहा है कि वह किंग कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी जो तोड़ सकता है विराट कोहली का रिकॉर्ड…..

बेकाबू हुआ 23 वर्षीय ये बल्लेबाज

Ipl 2025
Ipl 2025

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि युवा स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक का सबसे सफल ओपनर है। 23 वर्षीय सुदर्शन आईपीएल 2025 के सबसे सफल बल्लेबाज भी है। मतलब ये कि वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। साई सुदर्शन ने अब तक खेली 8 मैच की 8 पारियों में 417 रन 5 अर्धशतक के साथ बनाए हैं। इसी के साथ सुदर्शन आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘हमारे पास बेहतरीन लीडर्स…..राजस्थान को हराने के बाद गदगद हुए रजत पाटीदार, इन्हें दिए जीत का श्रेय

52 के स्ट्राइक रेट से कूट रहे रन

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बेस्ट स्कोर 82 रन का रहा है, जबकि उनका औसत 52.12 का और स्ट्राइक रेट 152.18 का है। अब तक 15 छक्के और 42 चौके लगा चुके सुदर्शन अपनी टीम गुजरात टाइटंस को पावरप्ले में बेहतरीन शुरुआत दिलाने का काम बखूबी कर रहे हैं।

टीम इंडिया में जल्द हो सकती है एंट्री

Ipl 2025
Ipl 2025

आपको बता दें, युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन पहले ही 2024 में तीन वनडे और एक टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर अंतरराष्ट्रीय टीम में चयन के लिए एक बार फिर से दावेदारी पेश कर दी है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 2023 सीजन में आठ मैचों में 362 रन बनाए और 2024 में 12 मैचों में 527 रन बनाए। उन्होंने इस साल भी अपना लगातार प्रदर्शन जारी रखा है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि वह बल्लेबाजी क्रम में टीम के स्टार खिलाड़ी जोस बटलर से आगे रहें।

यह भी पढ़ें: ‘उनकी जिम्मेदारी थी कि वे….’RCB से मिली हार के बाद फूटा रियान पराग का गुस्सा, बल्लेबाजों के सिर फोड़ा ठीकरा