IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है। जिसका आज दूसरा दिन है। इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा रकम मिली है। तो वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है। आइए जानते है ऐसे ही 12 खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में अनसोल्ड रहे है।
IPL 2025 Auction में अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) का पहला दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद हैरान हर देना वाला रहा। आपको बता दें, किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को नहीं खरीदा है। जिसके नाम कुछ इस प्रकार है। डेविड वार्नर, देवदत्त पडिक्कल, जॉनी बेयरस्टो, वकार सलामखेल, अनमोलप्रीत सिंह, यश ढुल, उत्कर्ष सिंह, उपेंद्र यादव, लवनीथ सिसोदिया, कार्तिक त्यागी, पीयूष चावला और श्रेयस गोपाल।
सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत
ऋषभ पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। आपके बता दें, आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर अब आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। पिछली बार अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब इस बार पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है।
तेज गेंदबाजों पर जमकर बरसा पैसा
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में तेज गेंदबाजों पर जमकर पैसा बरसा है। चाहे भारतीय तेज गेंदबाज हो या विदेशी फास्ट बॉलर, टीमें दिल खोलकर इन गेंदबाजों पर पैसा लुटा रही हैं। इस ऑक्शन में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 12.50 करोड़ में खरीदा है।
भारत के तेज गेंदबाजों आवेश खान को दिल्ली कैपिटल्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को 9.50 करोड़ रुपये मिले हैं। खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा।
पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया से बाहर होंगे ये 3 खिलाड़ी, गौतम गंभीर गलती से भी नहीं देंगे मौका