IPL 2025: भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गए था। अब 17 मई से आईपीएल 2.0 का आरंभ होने जा रहा है। जिसके लिए नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इन सब के बीच सुरक्षा कारणों के चलते कई विदेशी खिलाड़ियों ने भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। इस कड़ी में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैच से पहले दो बड़ी टीमों को करार झटका लगा है। इन दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी बचे हुए मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से ….
IPL 2.0 से पहले इन दो बड़ी टीमों की बड़ी मुश्किलें

दरअसल हम जिन दो टीमों की बात कर रहे है, वो राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैचों से पहले इन दोनों तीनों की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। क्योंकि राजस्थान के खूंखार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लीग में बचे हुए मैचों में हिस्सा लेने के लिए नहीं आएगे। आर्चर का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा था। इसके साथ ही सीएसके की ओर से खेल रहे सैम करन और जेमी ओवरटन भी टूर्नामेंट में बचे हुए मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं गौतम, रोहित – विराट के बाद सिर्फ यह एक खिलाड़ी रोक सकता है गंभीर की दादागिरी
इंजरी के चलते नहीं लौटेंगे भारत
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैचों में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्चर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद भारत नहीं लौटेंगे। राजस्थान की टीम ने बताया है कि आर्चर इंजरी से जूझ रहे हैं और इस कारण वह अब शेष मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आर्चर की शुरुआती मैचों में जमकर धुनाई हुई थी।
इस टीम की भी बढ़ी मुश्किलें
राजस्थान के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स को भी करारा झटका लगा है। उनके भी दो अहम खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैचों में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। जिनमें सैम करन और जेमी ओवरटन का नाम शामिल है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करन और जेमी ओवरटन ने भारत नहीं लौटने का फैसला किया है। सीएसके ने क्रिकबज को करन और ओवरटन के टूर्नामेंट में हिस्सा ना लेने की खबर की पुष्टि भी कर दी है। चेन्नई ने इन दोनों विदेशी प्लेयर्स की जगह पर किसी भी खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट टीम से ना जोड़ने का फैसला लिया है। धोनी की अगुवाई में खेल रही चेन्नई प्लेऑफ की रेस से आउट हो चुकी है। 12 मैचों में सीएसके ने सिर्फ 3 जीत दर्ज की है। वहीं, 9 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास का फैसला, 36 साल की उम्र कहेंगे क्रिकेट को अलविदा