Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में देखा जाए तो पंजाब किंग्स इस बार श्रेयस अय्यर के रूप में नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, जहां अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताने वाले श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए एक मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार कर ली है. अभी तक पंजाब की टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है जहां श्रेयस अय्यर के ऊपर यह जिम्मेदारी होगी कि वह टीम के खिताब के सपने को सच करें.

IPL 2025: मजबूत है टीम का बल्लेबाजी आक्रमण

Ipl 2025

पंजाब किंग्स के लिए ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश और प्रभ सिमरन सिंह ओपनिंग करने उतरेंगे, जिनके अंदर अपनी टीम के लिए शानदार शुरुआत दिलाने की काबिलियत है. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.

अब अगर फिनिशर की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल और शशांक सिंह के रूप में दो नए धुरंधर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. आपको बता दे कि मार्कस स्टोइनिस जो ऑलराउंडर है जो तेज गेंदबाजी भी करते हैं. यह टीम के लिए यह काफी फायदे की बात है. इस बार टीम में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसमें अजमतुल्लाह उमरजेई, हरप्रीत बरा, मार्को यानसेन जैसे नाम शामिल है.

धुरंधर गेंदबाज भी टीम में है शामिल

Ipl 2025

गेंदबाजी में अर्शदीप युजवेंद्र चहल का साथ देते नजर आएंगे. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स के पास अर्शदीप और चहल के अलावा न्यूजीलैंड के तूफानी पेसस, लौकी फॉग्यूर्सन, कुलदीप सेन यश ठाकुर जैसे खिलाड़ी मौजूद है जिनके अंदर शुरुआती ओवर और डेथ ओवरों में विकेट निकालने की क्षमता है.

अब तक नहीं जीता खिताब

2008 से आईपीएल खेलने वाली पंजाब किंग्स को अभी तक अपने पहले खाताब का इंतजार है. यह टीम पहले सीजन में सेमीफाइनल में पहुंची थी. इसके बाद 2014 में उप विजेता भी रही. पिछला सीजन देखा जाए तो पंजाब किंग्स के लिए कुछ खास नहीं रहा जहां टीम ने 14 मैचों में सिर्फ 5 मैच जीते और प्वाइंट्स टेबल में नवे स्थान पर रही. यही वजह है कि इस बार (IPL 2025) टीम में कई बदलाव देखने को मिले.

ये है पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), प्रभ सिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाक, युजवेंद्र चहल.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है.

Read Also: Team India में मौका नहीं मिलने के बाद 2 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब विदेशी टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट