Chennai Super Kings Made A Big Change In Their Squad
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन शुरू होने में अभी काफी समय शेष है। मगर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी – अपनी स्क्वाड तैयार कर ली है और वे अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं। इसी बीच टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्होंने अपने 3 धाकड़ खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर कर रातों – रात अनाथ कर दिया। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी –

ये 3 खिलाड़ी हुए बाहर –

शार्दुल ठाकुर:

Shardul Thakur
Shardul Thakur

33 साल के शार्दुल ठाकुर पिछले लम्बे समय से चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेल रहे थे। उम्मीद थी कि पीली जर्सी वाली टीम इस बार भी उन्हें रिटेन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इतना ही नहीं सीएसके ने उन्हें ऑक्शन के दौरान भी अपने खेमे में शामिल नहीं किया और शार्दुल अनसोल्ड रहे। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रूपये था।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का ये सितारा बॉलीवुड के तीनों खान के साथ कर चुका हैं काम, 44 की उम्र में भी नहीं कम हुआ उसका चार्म

मुस्तफिजुर रहमान :

Mustafizur Rahman
Mustafizur Rahman

29 साल के मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेला था। उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट लेकर अपनी छाप भी छोड़ी। मगर उन्हें बांग्लादेश के लिए क्रिकेट खेलने के लिए आईपीएल बीच में छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर किया, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।

अजिंक्य रहाणे:

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 और 24 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी से पीली जर्सी वाली टीम को 2023 में चैंपियंस बनाने में भी योगदान दिया। मगर अब फ्रेंचाइजी ने उनसे रास्ता अलग करने का फैसला लिया है। हालांकि, रहाणे को ऑक्शन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.50 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा