Csk'S Retention List Finalized
Chennai Super Kings

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ऐसे में सभी टीमों को सीमित संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी हैं। इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। वे जडेजा, रहाणे और धोनी समेत 20 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रहे हैं।

IPL 2025: CSK ने फाइनल की रिटेंशन लिस्ट

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वे प्लेऑफ तक भी पहुंचने में सफल नहीं हो सके थे। ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन में वे नए सिरे से स्क्वाड तैयार करना चाहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने रिटेन खिलाड़ियों के नाम फाइनल कर लिए हैं और वे भविष्य के लिहाज से नए खिलाड़ियों को मौका देने पर विचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, कोहली-सरफराज-केएल राहुल को किया बाहर

IPL 2025: धोनी – जडेजा की होगी छुट्टी

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

माना जा रहा था कि पीली जर्सी वाली टीम रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी को हर हाल में रिटेन करेगी। मगर वर्तमान परीस्थितियों को देखकर लगता है कि इस बार फ्रेंचाइजी सभी उम्रदराज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देगी। धोनी की उम्र 43 वर्ष हो चुकी है, जबकि जडेजा टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में इसके केवल रुतुराज गायकवाड़, महेश थीक्षणा, रचिन रविंद्र, राजवर्धन हंगरगेकर और मथीशा पथिराना कैसे युवाओं को रिटेन करना चाहेगी।

IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की फुल स्क्वाड –

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, राजवर्धन हंगरगेकर, डेवोन कॉनवे, मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, मोईन अली, महेश थीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मुस्तफिजुर रहमान, समीर रिज़वी, अजय मंडल, प्रशांत सोलंकी, अवनीश राव अरवेल्ली, रचिन रवीन्द्र, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, डेरिल मिशेल, मथीशा पथिराना।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने 30 की उम्र में ही किया संन्यास का ऐलान! क्रिकेट छोड़ करेंगे 40 हजार की ये नौकरी

"