IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है, जिससे पहले देखा जाए तो अब सभी टीमों ने अपने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक जोरदार झटका लगा है।
जहां टीम के प्रमुख बल्लेबाज ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेकर टीम को करारा झटका दिया है, जहां माना जा रहा है कि कई बदलाव के साथ इस सीजन आईपीएल में उतरने वाली दिल्ली की टीम इस वक्त काफी असंतुलित हो चुकी है.
IPL 2025: इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया झटका
आपको बता दे कि यह लगातार दूसरा सीजन होगा जब हैरी ब्रुक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है. इसे लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी ने बयान जारी किया है और बताया है कि वह अपनी टीम के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहना चाहते हैं और इसी वजह से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
इंग्लैंड टीम को आने वाले समय में जो सीरीज खेलनी है, उसके लिए वह अपनी टीम में उपलब्ध रहना चाहते हैं जहां इनके बाहर होने से टीम का संतुलन जरूर बिगड़ सकता है.
दिल्ली ने चुकाई थी बड़ी रकम
आईपीएल 2025 (IPL 2025) से अपना नाम वापस लेने वाले हैरी ब्रूक को इस सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल ने 6.25 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ टीम में शामिल किया, जहां इस खिलाड़ी के वापस जाने पर टीम को काफी तगड़ा नुकसान हुआ है.
इस खिलाड़ी के मुताबिक इंग्लैंड का आने वाला कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसमें जून में भारत के खिलाफ बड़ी टेस्ट सीरीज और इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज शामिल है जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
हैरी ब्रूक के टीम से जाने के बाद अगर दिल्ली कैपिटल्स के आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए ओपनिंग कांबिनेशन पर एक नजर डालें तो केएल राहुल के साथ फाफ डु प्लेसिस पारी का आगाज करेंगे. इसके साथ ही अभिषेक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे.
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रूक की जगह जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिलेगा. इस खिलाड़ी के अंदर मिडिल ऑर्डर में टीम को संतुलन प्रदान करने के साथ-साथ बड़े-बड़े शॉट खेलने की क्षमता है.
Read Also: खिताब जीतते ही हार्दिक पांड्या पर गिरी गाज! BCCI ने IPL 2025 से किया बैन