Ipl-2025-Gujarat-Titans-Found-A-Replacement-For-Jos-Buttler-This-30-Year-Old-Player-Made-His-Entry

IPL 2025: भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। हालांकि, 17 मई से इस टूर्नामेंट का एक बार फिर से आरंभ होने जा रहा है। इस बीच कई विदेशी खिलाड़ियों के भारत लौटने और सस्पेंस जारी है। खबरों की मानें तो कुछ खिलाड़ी अब फिर से वापस आ गए है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ये सीजन पूरा नहीं खेल पाएंगे जिसमें इंग्लैंड के जोस बटलर का नाम भी शामिल है। बटलर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ के मैच नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में 30 वर्षीय इस खिलाड़ी की एंट्री हुई है।

इस वजह से भारत नहीं लौटेंगे जोस बटलर

Ipl 2025
Ipl 2025

दरअसल हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का नया शेड्यूल जारी किया है, जिसमें देखा गया कि प्लेऑफ के मैच 29 मई से शुरू होंगे। दूसरी तरफ 29 मई से ही इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए जोस बटलर को आईपीएल 2025 के मैच मिस करने पड़ सकते है। इस रिपोर्ट के सामने आते ही गुजरात के फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि बटलर का रिप्लेसमेंट कौन होगा। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेटर की हत्या से सदमे में आया पूरा देश, हमलावरों ने घर में घुसकर उतारा मौत के घाट

30 वर्षीय इस खिलाड़ी की हुई एंट्री!

आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने जोस बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन अभी तक बटलर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 500 रन बना दिए थे। जिसमें 5 अर्धशतक शामिल थे। लेकिन अब खबरें आ रही है कि बटलर नेशनल ड्यूटीज की वजह से आईपीएल 2025 के शेष मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में उनकी जगह श्रीलंकाई स्टार खिलाड़ी कुसल मेंडिस को गुजरात टाइटंस में शामिल करने की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें, मेंडिस को टी20 क्रिकेट का काफी अनुभव भी है। उन्होंने अभी तक 78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15 अर्धशतक के साथ 1920 रन बनाए है।

IPL 2025 में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलने वाले जोस बटलर के इस सीजन में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 11 मैचों में 500 रन बनाए है। इस दौरान उनका औसत 71.43 और स्ट्राइक रेट 163.93 है। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 97 रन है। आईपीएल 2025 में गुजरात के मैच की बात करें तो उनका मुकाबला 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स से है। दूसरा मैच 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से है। इसके बाद आखिरी लीग मैच 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है।

यह भी पढ़ें: अगले 4 वर्षों के लिए तय हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए कप्तान और उपकप्तान, चाहकर भी इन्हे नहीं हटाएगी BCCI