IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, जहां टीमें प्लेऑफ की होड़ में हर मुकाबले को फाइनल की तरह ले रही हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को भी अपने अगले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से भिड़ना है, जहां जीत उन्हें टॉप-2 में जगह दिला सकती है। ऐसे में टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, टीम में एक मैच विनर खिलाड़ी की वापसी हुई है, जिसने फैंस को राहत दी है।
RCB के लिए प्लेऑफ से पहले गुड न्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद से पिछला मुकाबला हारने के बाद आरसीबी को अंक तालिका में नुकसान हुआ था और टीम टॉप-2 से फिसल गई थी। लेकिन अभी भी उसके पास मौका है कि वो अगला मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी स्थिति मजबूत करे।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इस अहम मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी की खुशखबरी मिली है, जो मुश्किल समय में टीम को संभालने की काबिलियत रखता है।
चोट से उबरकर टीम में लौटे जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आखिरकार RCB की टीम में वापसी कर ली है। कंधे की चोट के चलते वे पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेले थे और आईपीएल के एक हफ्ते के ब्रेक के दौरान अपने देश लौट गए थे।
हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ से पहले अब वो दोबारा टीम से जुड़ गए हैं और सोशल मीडिया पर आरसीबी ने उनके किट बैग की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “खोया और पाया” – जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया।
IPL 2025 में अब तक शानदार रहा प्रदर्शन
हेजलवुड ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने नई गेंद से विरोधी टीमों को दबाव में डाला है और डेथ ओवर्स में भी विकेट निकालकर RCB को कई मुकाबलों में मजबूती दी है।
अब उम्मीद की जा रही है कि 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले लीग के अंतिम मुकाबले में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।आरसीबी ने अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 8 में जीत और 4 में हार मिली है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।
फिलहाल टीम के पास 17 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। अगर अगला मुकाबला जीतती है तो वह टॉप-2 में प्रवेश कर सकती है, जिससे क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में जोश हेजलवुड जैसे मैच विनर की वापसी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती है।