How To Buy Csk Match Tickets
CSK Match Tickets

CSK Match Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का खुमार भारत समेत पूरी दुनिया पर सिर चढ़कर बोलता है। स्टेडियम में दर्शकों की संख्या हो या ब्रॉडकास्टिंग के नंबर्स, हर साल नए रिकॉर्ड बन जाते हैं। आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है।

वहीं, टूर्नामेंट के दूसरे दिन आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच भिड़ंत होगी। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस चेपॉक में टकराएंगे। यहाँ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी एक साल के बाद एक्शन मोड में नजर आएँगे। ऐसे में टिकट्स खरीदने के लिए फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

अगर आप भी सीएसके बनाम एमआई मुकाबले का लाइव लुत्फ़ उठाने का विचार कर रहे हैं, तो आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप आसानी से ऑनलाइन टिकट (CSK Match Tickets) खरीद सकते हैं।

यहां मिलेंगे CSK के मुकाबलों के टिकट

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैच के टिकेटों की बिक्री के लिए जोमाटो की सिस्टर कंपनी ‘डिस्ट्रिक्ट’ के साथ साझेदारी की है। आप इस ऐप के जरिये सीएसके बनाम एमआई समेत पीली जर्सी वाली टीमों के शेष सभी घरेलू मुकाबलों की टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप सीएसके की आधिकारिक वेबसाइट यानि ‘chennaisuperkings.com’ से टिकट (CSK Match Tickets) ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फैंस को बड़ा झटका, 13 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

इस प्रकार हैं मैच की कीमतें

चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला घरेलू मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 22 मार्च को खेलना है। ‘एल क्लासिको’ कहे जाने वाली इस मुकाबले के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। सबसे सस्ती टिकट 1700, जबकि सबसे महंगी 7500 रुपये की है। इसके अलावा ऑनलाइन टिकट लेने पर बुकिंग शुल्क भी लग सकता है। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपनी टिकट (CSK Match Tickets) खरीद सकते हैं –

ऐसे खरीदें टिकट –

  • सबसे पहले district ऐप या chennaisuperkings.com वेबसाइट पर जाएं।
  • CSK vs MI मैच सर्च करें – IPL 2025 ऑप्शन को सलेक्ट करें और 23 मार्च को होने वाले मैच को चुनें।
  • यहां आपने अपने बजट या सुविधा के अनुसार पसंदीदा स्टैंड चुनने का विकल्प मिलेगा।
  • स्टैंड सलेक्ट करने के बाद टिकट्स को कार्ट में जोड़ें और पेमेंट के लिए अगले पेज पर जाएं।
  • सभी डिटेल्स भरें और पेमेंट का मोड़ सलेक्ट करके भुगतान करें। भुगतान होते ही आपको डिजिटल टिकट प्राप्त हो जाएगा। ई-टिकट को सीधे आपके ईमेल में भेज दिया जाएगा।

Note: एक बार में अधिकम दो टिकट (CSK Match Tickets) खरीदे जा सकते हैं। वहीं, मैच शुरू होने से 6 घंटे पहले आप टिकट को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। हालांकि, रिफंड की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द होता है, तो आपको पैसे वापस मिल जाएंगे।

यह भी पढ़ें: B ग्रेड से सीधे A+ में जाएगा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, 3 करोड़ से बढ़कर सीधे 7 CRORE रूपये लेगा अब सैलरी