Ipl-2025-Is-Incomplete-Without-This-Player

IPL 2025 : आईपीएल का मंच हमेशा से ही नई प्रतिभाओं और विस्फोटक बल्लेबाज़ों का गढ़ रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस सीजन में भी कई नामी खिलाड़ी मैदान में उतरे, लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी मौजूदगी की कमी हर मैच में खल रही है। एक ऐसा बल्लेबाज़, जो फॉर्म में हो तो अकेले ही मैच का रुख पलट दे। उसके स्ट्रोक्स में वो क्लास है जो फैंस को सीट से खड़ा कर दे और गेंदबाज़ों को सोच में डाल दे।

आज हालात ये हैं कि ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे टॉप नाम भी उस एक खिलाड़ी के सामने फीके पड़ते दिखते हैं।

IPL के आँकड़े खुद बोलते हैं उसकी काबिलियत

Ipl 2025

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि पृथ्वी शॉ हैं, जिनकी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गैर मौजूदगी हर फैंस को खल रही है। पृथ्वी इस खिलाड़ी ने अब तक 79 आईपीएल मैचों में 1892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।

147.46 के स्ट्राइक रेट और 23.94 की औसत से रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने का बेस्ट स्कोर 99 रन रहा है। इसके बावजूद IPL 2025 की मेगा नीलामी में वो अनसोल्ड रह गए, जिससे सभी चौंक गए। 2021और 2024 में भी उन्होंने अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी थी।

बचपन से लीडर, अब तक परफॉर्मर

पृथ्वी शॉ 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी की और टीम को चैंपियन बनाया। वहां से IPL में एंट्री ली और जल्दी ही दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी बन गए। टीम ने उन्हें 2020 और 2021 में रिटेन किया था और उनकी ओपनिंग बल्लेबाज़ी ने कई मैच जिताए।

IPL 2025 में न होना बना बड़ा सवाल

फिलहाल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस खिलाड़ी को किसी टीम ने नहीं खरीदा, जिससे फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट हैरान हैं। जिस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 147 से ऊपर हो, जिसने बड़े मैचों में खुद को साबित किया हो, उनका न होना टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चूक माना जा रहा है।

बात सिर्फ आंकड़ों की नहीं है, बात उस इम्पैक्ट की है जो ये खिलाड़ी पहले ओवर से लेकर पावरप्ले तक छोड़ता है। पृथ्वी अपनी बल्लेबाज़ी से सामने वाली टीम की रणनीति बिखेर देते हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनका न होना, उनके फैंस के लिए करारा झटका है।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...