Ipl-2025-Is-Last-For-These-4-Foreign-Players

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी है जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित है. इस बार देखा जाए तो फ्रेंचाइजी ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों पर दांव खेला है पर इस बीच कुछ विदेशी खिलाड़ी ऐसे भी है जिनका यह सीजन आखिरी सीजन हो सकता है.

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अब इनके आईपीएल करियर पर बहुत जल्द ही ब्रेक लगने वाला है.

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल

Ipl 2025

काफी लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहने वाले मैक्सवेल को इस बार उनकी टीम ने रिलीज कर दिया. इसका सबसे बड़ा कारण पिछले साल मैक्सवेल द्वारा किया गया खराब प्रदर्शन था. इस साल भले ही उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में जरूर शामिल किया है लेकिन उनकी बढ़ती उम्र और खराब फार्म के कारण माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 मैक्सवेल के लिए आखिरी सीजन होगा. इसके बाद कोई भी फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहेगी.

जोफ्रा आर्चर

Ipl 2025

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आखरी बार आईपीएल 2023 में नजर आए थे. जब उन्हें मुंबई की टीम ने अपना हिस्सा बनाया था जहां आईपीएल 2024 में इन्हें कोई भाव नहीं मिला लेकिन इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने ऑलराउंडर के रूप में जोफ्रा आर्चर को अपने खेमे में शामिल किया है.

हालांकि इस खिलाड़ी का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है. यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स के लिए अगर यह खिलाड़ी इस साल फ्लॉप हुए तो फिर अगला आईपीएल उनके लिए खेल पाना काफी ज्यादा मुश्किल होगा.

फाफ डू प्लेसिस

Ipl 2025

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस धोनी के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिस्सा लेने वाले दूसरे सबसे उम्र दराज खिलाड़ी होंगे जिन्हें बेंगलुरु की टीम ने रिलीज कर दिया है और इस बार यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.

हालांकि उनकी उम्र को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीच टूर्नामेंट में ही यह खिलाड़ी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल के 145 मैचो में 4571 रन बनाए हैं जो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज भी है.

ट्रेंट बोल्ट

Ipl 2025

राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ट्रेट बोल्ट को इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने भले ही भारी भरकम रकम के साथ टीम में शामिल किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी बहुत जल्द ही आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

बोल्ट के नाम 103 आईपीएल मैंचो में 121 विकेट है. 35 वर्षीय ट्रेट बोल्ट को इस बार अपनी प्रदर्शन से अपने आप को जरूर साबित करना होगा वरना यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है.

Read Also: IPL का सबसे गरीब कप्तान है ये खिलाड़ी, लेकिन शतक ठोकने में है माहिर, जड़ चुका है 40 शतक