Kkr And Rajasthan Royals Released Many Star Players
IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला होगा। मेगा ऑक्शन के चलते कई दिग्गज खिलाड़ी अलग टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने इस बार रिटेंशन को लेकर काफी सख्त नियम बनाए हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजियां काफी सीमित खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी। इसी बीच आईपीएल 2024 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है।

IPL 2025: केवल यह खिलाड़ी होंगे रिटेन

Ipl Auction
Ipl Auction

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार हर फ्रेंचाइजी के पास 6 खिलाड़ियों को ऑक्शन से पहले रिटेन करने की सुविधा है, लेकिन इसके लिए उन्हें 75 करोड़ रूपये तक खर्च करने होंगे। हालांकि, टीमें 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने के अलावा 2 प्लेयर्स को राइट टू मैच के जरिए भी वापस खरीद सकती है। यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले काफी सोच समझकर फैसला लेगी।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की मौत से इन 2 एक्टर के कलेजे को पड़ जाएगी ठंडक, सपने में भी देख रहे हैं भाईजान का जनाज़ा

KKR में होगी इन खिलाड़ियों की वापसी

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स आंद्रे रसल, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को क्रमशः 18, 14 और 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। इसके अलावा वे चौथे खिलाड़ी के रूप में सुनील नरेन के ऊपर भी 18 करोड़ खर्च करने का निर्णय ले सकते हैं। वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा की वापसी हो सकती है। शेष नितीश राणा, मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर की टीम से छुट्टी हो सकती है।

IPL 2025: राजस्थान के सामने भी मुश्किल

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals

राजस्थान रॉयल्स के पास इस समय काफी सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। ऐसे में उनके लिए मुट्ठीभर खिलाड़ियों को रिटेन करना काफी मुश्किल फैसला होगा। मगर संभावना है कि जोस बटलर, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और संदीप शर्मा की गुलाबी जर्सी वाली टीम में वापसी हो सकती है। मगर उन्हें रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ियों को छोड़ना होगा।

यह भी पढ़ें: ये 5 जगह जहां आज भी जिंदा हैं रतन टाटा, मरने के बाद भी धरती के इस कोने में बसी है आत्मा

"