Ipl 2025

22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने वाली है, जिससे पहले डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स एक बार फिर मजबूती से इस टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है, जहां श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद अनुभवी अजिंक्य रहाणे को कप्तान और वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले अचानक वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने कप्तान बना दिया और इस खिलाड़ी ने अपनी पारी से इस बात को साबित भी कर दिया है कि वह इसके लायक हैं.

IPL 2025: रहाणे के सामने वेंकटेश अय्यर बने कप्तान

Ipl 2025

दरअसल टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक इंट्रा स्क्वाड मैच खेला, इस मुकाबले में कोलकाता की टीम की खिलाड़ियों को दो टीमों में बांटा गया. इस दौरान जो पर्पल टीम थी उसकी कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की. वहीं, टीम गोल्ड की कमान वेंकटेश अय्यर ने संभाली. इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसल जैसे बल्लेबाजों ने विस्फोटक पारी खेली और यह मैच काफी ज्यादा हाई स्कोरिंग रहा, जहां खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया.

इंट्रा स्क्वाड मैच में खेली कप्तानी पारी

Ipl 2025

इस मुकाबले की खास बात यह थी कि उप कप्तान से इंट्रा स्क्वाड मैच में कप्तान बने वेंकटेश ने बल्ले से जमकर कहर मचाया. वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद पर 61 रन बनाने का काम किया, जिसके बाद वह रिटायर आउट हो गए. इसके अलावा लवनीथ ने 46 रन और रमनदीप सिंह ने 27 रन बनाए. वही अजिंक्य रहाणे की टीम की तरफ से क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल तो जैसे कहर बनकर बरसे. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से स्पष्ट हो गया है कि इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ये टीम काफी ज्यादा मजबूत है.

बेहद मजबूत दिख रही केकेआर की टीम

इंट्रा स्क्वाड मैच की अगर बात करें तो वेंकटेश की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाएं. दूसरी ओर अजिंक्य रहाणे की टीम ने 15.4 ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भले ही टीम ने इस बार श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है लेकिन अजिंक्य रहाणे के रूप में टीम के पास एक अनुभवी खिलाड़ी है जिनके पास कप्तानी का भी अच्छा अनुभव है.

यही वजह है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केकेआर की टीम को इस खिलाड़ी के अनुभव और बेहतरीन कौशल का फायदा मिलता नजर आएगा. साथ ही साथ टीम के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी दमदार है.

Read Also:6,6,6,6,6,6…वानखेड़े में 2 घंटों तक चला यशस्वी जायसवाल का तांडव, 200 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़कर दिखाया अपना रौद्र रूप