IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के शुरु होने में बस एक दिन बाकी है। फैंस बेसब्री से आईपीएल के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसमें केकेआर की टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथ में होगी तो वहीं आरसीबी की कमान इस सीजन में रजत पाटीदार संभालते हुए नजर आएंगे।
इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर है, क्योंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के पहले मैच पर अब बारिश का साया मंडराने लगा है, जिस वजह से सीजन के पहले मैच का मजा किरकिरा हो सकता है।
IPL 2025 का पहला मैच होगा रद्द!
🚨RCB vs KKR Match in Danger🚨
Orange Alert has been announced in Kolkata with around 80% chances of rain on 22nd March. The chances of rain during the match hours is around 50% pic.twitter.com/Law6l9SZg8
— ICT Fan (@Delphy06) March 20, 2025
बता दें कि 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा। लेकिन एक्यूवेदर रिपोर्ट के अनुसार मैच शुरू होने के दौरान जहां बारिश होने की उम्मीद लगभग 44 फीसदी है। रात 9 और 10 बजे तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं जो लगभग 50 से 60 फीसदी के आसपास है।
ऐसे में इस मुकाबले के बारिश की वजह से रद्द होने के आसार बन सकते हैं। वहीं मैच के दौरान तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है, जबकि हवा की रफ्तार 22 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।
IPL 2025 के पहले मैच मे इस टीम का पलड़ा भारी
Opening match of Ipl have High chance of washout 😧😓 Weather during match time was not good 👎 #IPL2025 #ipl #Rcbvskkr #KKRVSRCB pic.twitter.com/JKgXNl8Y7m
— PraneethMP (@mohanumpraneeth) March 20, 2025
आईपीएल (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स और आरसीबी के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से केकेआर की टीम ने जहां 20 मैचों में जीत हासिल की हे तो वहीं आरसीबी की टीम 14 मैच अपने नाम करने में सफल हुई है।
इसके अलावा ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो उसमें 12 मैचों में से 8 केकेआर की टीम ने जीते हैं, जबकि आरसीबी सिर्फ 4 मैचों को जीतने में कामयाब रही है।
नए कप्तानों के साथ उतरेंगी दोनों टीम
KKR Get Roaring Send-Off from Passionate Fans Ahead of RCB Clash!
Full Video: https://t.co/t0Y9ifpugg@CricSubhayan @ThumsUpOfficial#kkr #kolkataknightriders #kkrvsrcb pic.twitter.com/lxY6ahDSIH
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) March 20, 2025
बता दें कि आईपीएल (IPL 2025) में आरसीबी के ऊपर केकेआर का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। इस बार पांच टीमें नए कप्तानों के साथ उतरने वाली हैं। जिसमें आरसीबी और केकेआर की टीम भी शामिल है। आरसीबी की कप्तानी इस बार रजत पाटीदार के हाथों में हैं, तो वहीं केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं। अब देखना होगा कि क्या इस बार आरसीबी के ट्रॉफी जीतने का 18 साल का सपना पूरा होगा या फिर कोई और टीम बाजी मार ले जाएगी।
ये भी पढ़ें: ‘गैरों के बिस्तर पर सोते हो..’ 4 करोड़ लेने के बाद भी धनश्री वर्मा का नहीं भरा मन, युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप!