IPL 2025: भारत में क्रिकेट किसी धर्म से बढ़कर नहीं है और इसका उदाहरण हमने कई बार देखा है। प्रयागराज में 144 वर्षों के बाद लगे महाकुंभ के मेले में से भी कई ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसे देख किसी भी क्रिकेट फैन के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। विराट कोहली ने गंगा नदी में डुबकी लगाई और आईपीएल 2025 (IPL 2025) जीतने की कामना की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइये आपको भी इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
गंगा में लगाई डुबकी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में नजर आ रहा है कि महाकुंभ के दौरान एक शख्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी को गंगा जी में डुबकी दिला रहा है। साथ ही फ्रेंचाइजी की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में विजय की कामना कर रहा है। जिस जर्सी को पानी में डुबाया जा रहा है, उसपर विराट कोहली का नाम लिखा है। यह दर्शाता है कि आरसीबी और विराट कोहली का फैंस पर किस हद तक क्रेज है। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं –
RCB fans with RCB Jersey at Mahakumbh in Prayagraj and praying for RCB wins the IPL Trophy. 🥹
KING KOHLI & RCB – THE EMOTIONS. ❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 21, 2025
एक भी बार ख़िताब नहीं जीती आरसीबी
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी खेल चुके हैं। यही वजह है कि आरसीबी आईपीएल की सबसे अधिक पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। मगर पिछले 17 वर्षों में वे एक भी बार ख़िताब जीतने में सफल नहीं हो सके। हालांकि, फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली एंड कंपनी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जरूर इस सूखे को खत्म करेगी और ख़िताब जीतेगी। आइये आगामी सीजन के लिए आरसीबी की स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं।
IPL 2025 के लिए आरसीबी का स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वो जांबाज बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी का था हकदार, लेकिन अगरकर-रोहित ने किया नजरअंदाज