IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी हो चुकी है। जिसमे सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने- अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीद लिया हैं। जिसके बाद खबर आ रही है कि कई टीमों ने अपने कप्तानों के नाम तय कर लिए है। लेकिन कई टीमे अपने कप्तान को लेकर अभी भी सोच विचार कर रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कौन सी टीम को कौन खिलाड़ी लीड करेगा।
इन टीमों के कप्तान के नाम आए सामने
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए कई टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है उनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का नाम शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के 18वे सीजन में मुंबई इंडियंस को लीड करने की जिम्मेमदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है।
जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ , गुजरात टाइटंस की शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स की संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद की पैट कमिंस करते नजर आयेंगे। आपको बता दें, यह सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 में भी कप्तानी करते नजर आए थे।
इन टीमों को कप्तान का इंतजार
इसके अलावा जिन टीमों को अभी भी कप्तान का इंतजार है उनमें कोलकाता नाईट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। हालांकि आरसीबी को लेकर तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व कप्तान और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान संभाल सकते है। इसी के साथ ही केकेआर को लेकर भी कहा जा रहा है कि वे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम की कमान सौंप सकते है।
IPL 2025 में ये खिलाड़ी बन सकते है कप्तान
मालूम हो कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाईट राइडर्स को लीड करने की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) संभाल सकते हैं। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी विराट कोहली (Virat Kohli), दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul), पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार खेलेंगे टीम इंडिया की आंखों के तारे, एक हैं भारतीय फैंस की जान