IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर अपडेट सामने आ रही है की इसका आयोजन अगले महीने सऊदी अरब में किया जा सकता है। इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस, जो आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है वो आईपीएल 2025 से पहले अपने फैंस के लिए एक गुड न्यूज लेकर आई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, MI की टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। लेकिन टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के रास्ते टीम से अलग हो सकते हैं, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा अब ऑक्शन में जाएंगे। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव को रिटेन करने का सोच रही है।
इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है MI
1. हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी IPL 2022 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया था। जिसके बाद पिछले साल ही उन्होंने मुंबई में वापसी की थी, लेकिन कई सारे खराब फैसलों के कारण उनकी जमकर आलोचना हुई। वो ना तो व्यक्तिगत तौर पर बढ़िया प्रदर्शन कर सके और ना ही उनकी कप्तानी में कुछ खास नजर आया। मगर हार्दिक विश्व के टॉप ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, मुंबई के मैनेजमेंट के साथ उनका अच्छा तालमेल भी है। वहीं MI में खेलने और IPL में कप्तानी का अनुभव उन्हें मुंबई के लिए एक हुकम का इक्का बना सकता है।
2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव मौजूदा क्रिकेट के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें एक संपन्न टी20 बल्लेबाज कहा जा सकता है। 360 डिग्री शॉट्स से लेकर लंबी पारी खेलने की क्षमता को देखते हुए कोई भी टीम उन्हें अपने साथ रखना चाहेगी। सूर्या की मांग इसलिए भी बढ़ गई है कि वो अब भारत की टी20 टीम के कप्तान बन चुके हैं। वो अब तक MI के लिए 96 मैचों में 2,986 रन बना चुके हैं।
3. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में निरंतरता और सटीकता है, एक ऐसा मिश्रण जो बहुत कम देखने को मिलता है। मुंबई इंडियंस में आने के बाद बुमराह के लिए पहले कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे थे, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि MI ने ही उन्हें विश्व का टॉप गेंदबाज बनाने की नींव रखी थी। बुमराह ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये में रिटेन होने वाला स्लॉट पाने के पूरे हकदार हैं। पिछले सीजन भी उन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे।