Ipl 2025

IPL 2025: एक तरफ देखा जाए तो भारत में आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है, जिसके लिए क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं. इस लीग में दुनिया के तमाम बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. हालांकि, इस लीग के बीच एक टीम ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है, जिसने अपने कांट्रैक्ट लिस्ट के ए प्लस ग्रेड से बड़े-बड़े खिलाड़ियों का पत्ता काट दिया है. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे हैं, जिन्हें पूरे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ही जगह नहीं मिली है. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला है.

IPL 2025: जारी हुआ इस टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

Ipl 2025

हम यहां जिस टीम की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम है जिसके क्रिकेट बोर्ड ने 2025 के लिए केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इस बार क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों के मासिक वेतन को ग्रेड के आधार पर देने का फैसला लिया है जिसमें काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिले. 22 खिलाड़ियों के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को पांच अलग-अलग ग्रेड में बांटा गया है, जिसमें से पांच ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं दी गई है.

ए प्लस ग्रेड से कटा कई दिग्गजों का पत्ता

Ipl 2025

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस बार उनकी ग्रेडिंग की है. ए प्लस ग्रेड में तस्कीन अहमद जो की तेज गेंदबाज है उन्हें मौका दिया गया है और वह इस ग्रेड में रहने वाले इकलौते खिलाड़ी है. यानी कि अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड उन्हें हर महीने 720000 वेतन के रूप में देगी. इसके अलावा ग्रेड ए में नजमुल हुसैन शांतो, मेहंदी हसन मीराज और लिटन दास को रखा गया है जिनकी मासिक सैलरी 575000 है.

वही ग्रेड बी में मोमिनुल हक, ताइजुल इस्लाम, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदय, हसन महमूद, नाहिद राणा शामिल है. इन खिलाड़ियों को हर महीने चार लाख 31 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी. वहीं ग्रेड सी में शादमान इस्लाम, सौम्या सरकार, जकर अली, तंजिद हसन, शोरफुल इस्लाम, रिषद हुसैन, तंजीम हसन और मेहंदी हसन का नाम शामिल है जिन्हें हर महीने ₹300000 मिलेंगे.

बाहर हुए यह खिलाड़ी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से 5 खिलाड़ियों को बाहर किया है जो क्रिकेट में सक्रिय नहीं है या फिर शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. इसमें शाकिब अल हसन, जाकिर हसन, महमुदुल हसन जाँय, नईम हसन और नूरुल हसन है.

Read Also: RCB को हजम नहीं हुई जीत, चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले प्लेइंग XI में किया बड़ा बदलाव