Ipl 2025: Rcb Is In Luck Before The Playoffs, Match Winner Player Is Ready To Return To India

IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल 2025 को एक सफ्ताह के लिए रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद अब 17 मई से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की फिर से शुरुआत होने जा रही है, जिसके चलते सभी टीमों में विदेशी खिलाड़ियों के आने का दौर जारी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सबसे बड़ी राहत मिली है, जहां टीम में एक और विदेशी खिलाड़ी भारत लौटने के लिए राजी हो गया है। तो आइए जानते हैं, कौन है ये खिलाड़ी….

भारत लौटेगा यह मैच विनर खिलाड़ी

Ipl 2025
Ipl 2025

दरअसल हम आरसीबी के किस खिलाड़ी की बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैचों के लिए जोश हेजलवुड की टीम में वापसी होने जा रही है। उनकी वापसी से आरसीबी टीम में खुशी की लहर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अब तक आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी की खुली किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले बनाया गया उपकप्तान

कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तेज गेंदबाज हेजलवुड आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मुकाबलों के लिए भारत लौट रहे है। हेजलवुड ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 विकेट चटकाए है। हालांकि उनके कंधे में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था। आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी। टीम आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है जबकि कोलकाता छठे नंबर पर है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अगले तीन में से एक मैच में जीत दर्ज करने की जरूरत है।

प्लेऑफ से एक कदम दूर RCB

आपको बता दें, आरसीबी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अबतक 11 मैच खेल लिए है। जिसमें से टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। फिलहाल 16 अंक के साथ आरसीबी अंक तालिका में दूसरे पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी का अगला मैच 17 मई को कोलकाता के साथ होने वाला है। इस मैच को जीतकर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट की उम्र में 3 बूढ़े खिलाड़ियों की हुई टीम इंडिया में वापसी, इंग्लैंड दौरे में भारतीय स्क्वाड को देंगे मजबूती