Rcb Made A Big Mistake By Retaining This Player
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन खिलड़ियों की सूची जारी कर दी है। किसी ने पूरे 6 खिलाड़ियों को, जबकि किसी ने केवल 2 प्लेयर्स को अपने साथ बनाए रखने का फैसला लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी विराट कोहली समेत महज 3 खिलाड़ी रिटेन किए हैं। मगर फ्रेंचाइजी के इस फैसले पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

RCB ने मारी अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए विराट कोहली को सबसे अधिक 21 करोड़ रुपये, रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। मगर यहां फैंस रजत को रिटेन किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। उन्हें इतनी बड़ी कीमत पर खरीदना फ्रेंचाइजी को काफी भारी पड़ सकता है। इसके अलावा उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं है।

यह भी पढ़ेंमोहम्मद शमी समेत इन खूंखार गेंदबाजों को मिला इंग्लैंड दौरे के लिए मौका, अंग्रेजों को घर में घुस कर चटाएंगे धूल

टीम इंडिया से हुए ड्रॉप

Rajat Patidar
Rajat Patidar

रजत पाटीदार ने आईपीएल 2024 में औसत बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 मैचों में 30.38 की औसत और 177.13 के स्ट्राइक रेट से 395 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल रहीं। इसके अलावा टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड में वे अब तक जगह नहीं बना पाए हैं। वहीं, टेस्ट टीम से उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद ड्रॉप कर दिया गया। ऐसे में आरसीबी द्वारा उन पर भरोसा करना पूरी फ्रेंचाइजी के लिए खतरनाक हो सकता है।

खेले हैं केवल 3 सीजन

Rajat Patidar
Rajat Patidar

31 साल के रजत पाटीदार को आईपीएल (IPL 2025) का अधिक अनुभव भी नहीं है। उन्होंने 2021 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद आईपीएल 2022 में उन्होंने अपना प्रदर्शन सुधारा, लेकिन फिर आईपीएल 2023 में वे हिस्सा नहीं के पाए। इस रंगारंग टूर्नामेंट में रजत ने अब तक खेले 27 मुकाबले खेले हैं, जो दर्शाता है कि उनके पास अधिक अनुभव नहीं है।

यह भी पढ़ेंइस युवा क्रिकेटर की राह का कांटा बने गौतम गंभीर, जीते-जी नहीं होने देंगे टीम इंडिया में एंट्री, जवानी में किया करियर बर्बाद

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...