21 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है जहां इस बार देखा जाए तो अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार एक से बढ़कर एक खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले देखा जाए तो फ्रेंचाइजी को दोहरा झटका लगता नजर आ रहा है, जहां एक नहीं बल्कि दो खिलाड़ी एक साथ आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुके हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो आरसीबी को आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड रुपए का चूना लगता नजर आ रहा है. यह दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो अगर टीम में शामिल होते हैं तो टीम मजबूती के साथ इस सीजन में उतरती लेकिन अब देखा जाए तो इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बाहर होकर जोरदार झटका दिया है जिस कारण बहुत जल्द ही फ्रेंचाइजी को इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान करना होगा.
IPL 2025: टीम से बाहर हुए ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथल जिन्हें बेंगलुरु की टीम ने 2.60 करोड रुपए में खरीदा था जो अब चोट के कारण इस सीजन का आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच जो एक दिवसीय सीरीज खेली गई थी, उसमें वह चोटिल हो गए थे दूसरे मैच से पहले उन्हें हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी जिसके चलते वह मुकाबले के लिए अब तैयार नहीं है.
इसके अलावा देखा जाए तो टीम के स्टार खिलाड़ी माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जिन्हे फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए 12.50 करोड़ में खरीदा, वह भी इस बार आईपीएल नहीं खेल सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से ही वह मैदान से दूर है.
IPL 2025 के लिए आरसीबी की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार, क्रुणाल पंड्या, टिम डेविड, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, नुवान थुशारा, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडारे, मोहित राठी और स्वास्तिक चिकारा.