IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसके लेकर बीसीसीआई ने नियम जारी कर दिए हैं और सभी फ्रेंचाइजियां जोरों शोरों से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गई हैं। दिशा निर्देशों के अनुसार टीमों को 31 अक्टूबर तक अपनी रिटेन लिस्ट जारी करनी है, जिसके तहत उन्हें अधिकतम 6 खिलाड़ियों रिटेन करने की अनुमति होगी। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है।
IPL 2025: कई दिग्गज होंगे रिलीज

बीसीसीआई के नए नियमों के तहत कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के लिए हर टीम को क्रमशः 18, 14 और 11 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। इसके अगर कोई टीम दो और खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है, तो उन्हें फिरसे 18 और 14 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, अनकैप्ड खिलाड़ियों को कीमत 4 करोड़ रखी गई है। ऐसे में तय है कि इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी रिटेंशन लिस्ट से बाहर हो सकते हैं। आरसीबी के खेमे से कैमरून ग्रीन और दिल्ली से डेविड वॉर्नर समेत कई अन्य खिलाड़ी रिलीज हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सलमान खान की मौत से इन 2 एक्टर के कलेजे को पड़ जाएगी ठंडक, सपने में भी देख रहे हैं भाईजान का जनाज़ा
RCB इन खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 के ऑक्शन से पहले 3 कैप्ड और 1 अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने की योजना बना सकती है। वे विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और फाफ डु प्लेसिस को क्रमशः 18, 14 और 11 करोड़ देकर अपने खेमे में शामिल करेंगे। वहीं, यश दयाल की बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी वापसी हो सकती है। हालांकि, आरसीबी अपने राइट टू मैच के जरिए भी 2 खिलाड़ियों की वापसी की कोशिशें करेंगे।
दिल्ली में होगी इनकी वापसी

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो उन्हें भी कुलदीप यादव और डेविड वॉर्नर जैसे कई दिग्गजों को IPL 2025 से पहले अलविदा करना पड़ेगा। वे ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और जेक फ्रेजर मैकगर्क को अपने स्थान बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में अभिषेक पोरेल को रिटेन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ये 5 जगह जहां आज भी जिंदा हैं रतन टाटा, मरने के बाद भी धरती के इस कोने में बसी है आत्मा