IPL 2025: 22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज हो रहा है जिसका ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस सीजन की शुरुआत से पहले देखा जाए तो सभी फ्रेंचाइजियों ने अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है,
लेकिन आईपीएल शुरू होने से महज कुछ दिन पहले गुजरात टाइटंस ने इस सीजन के लिए रोहित शर्मा को करोड़ों रुपए के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया है, जहां रोहित गुजरात टाइटंस में एक खास भूमिका में नजर आने वाले है.
IPL 2025: गुजरात टाइटंस में शामिल हुए रोहित शर्मा
आप यहां रोहित शर्मा का नाम सुनकर यह जरूर सोच रहे होंगे कि अगर वह गुजरात टाइटंस में शामिल होंगे तो फिर मुंबई इंडियंस में उनकी जगह कौन खेलेगा तो आपको बता दे कि हम यहां भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बात नहीं कर रही है. हम यहां जो रोहित की बात कर रहे हैं.
वह भारत की विकलांग टीम के फील्डिंग कोच है जो आईपीएल (IPL 2025) में इस बार गुजरात टाइटंस के लिए साइड आर्म थ्रोअर की भूमिका निभाएंगे, ताकि गुजरात टाइटंस की टीम के बल्लेबाजों को तेज गति की गेंद के खिलाफ प्रैक्टिस करने में मदद मिले, जिसके लिए रोहित को फ्रेंचाइजी में यह जिम्मेदारी सौंपी है.
शुभ्मन गिल के साथ मिली बड़ी जिम्मेदारी
शुभ्मन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में रोहित की भूमिका काफी अहम होने वाली है. दरअसल क्रिकेट में साइड आर्म थ्रोअर की भूमिका काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. यही वजह है कि इस टीम के साथ जुड़ने के बाद रोहित खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाने का काम करेंगे, ताकि यह टीम इस बार शानदार प्रदर्शन दिखा सके.
इस दिन गुजरात टाइटंस का है पहला मैच
इस सीजन (IPL 2025) गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेलती नजर आएगी. पिछला सीजन इस टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे में शुभमन गिल ये चाहेंगे कि अपनी कप्तानी में इस बार टीम के लिए शानदार प्रदर्शन जरूर करें. इस बार टीम ने जोस बटलर, मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा जैसे बड़े खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. ऑल ओवर ये टीम इस बार काफी मजबूत नजर आ रही हैं.