Ipl-2025-Search-For-Virats-Partner-Is-Over
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में कई बदलाव देखने को मिले, जहां फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस को रिलीज कर दिया है. उसके बाद सबसे बड़ा सवाल था कि आखिर इस सीजन में विराट कोहली के साथ ओपनिंग कौन करेगा? तो आपको बता दें कि फाफ डुप्लेसिस के जाने के बाद विराट को एक नए जोड़ीदार मिल चुका है जो मैदान पर बड़े-बड़े चौके- छक्के लगाने की काबिलियत रखता है और विराट की तरह ही गेंदबाजों की धज्जिया उड़ाता है.

IPL 2025: ये खिलाड़ी होगा विराट का नया जोड़ीदार

Ipl 2025

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं इंग्लैंड के फिल साल्ट हैं, जो बेंगलुरु की टीम के लिए विराट कोहली के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. दरअसल इससे पहले इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में भूमिका निभाई थी और अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. ऐसे में बेंगलुरु की टीम को यह उम्मीद है कि विराट कोहली के साथ इस खिलाड़ी की जोड़ी खूब जमेगी और वह आईपीएल के 18 सीजन में टीम के लिए उस प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे.

ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, इस मैच विनर खिलाड़ी को ही कर दिया बाहर, बेंच पर बैठने वाले को दी तवज्जो

11.50 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने खरीदा

Ipl 2025

विराट कोहली के नए जोड़ीदार फिल्म साल्ट को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस बार 11.50 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा है । वे टीम के लिए ओपनर के साथ-साथ विकेटकीपर की भी भूमिका निभाएंगे, क्योंकि दिनेश कार्तिक रिटायरमेंट ले चुके हैं. ऐसे में टीम को जो एक नए विकेटकीपर की जरूरत थी, वह फिल साल्ट पूरी कर सकते हैं. आपको बता दें कि साल्ट काफी आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो एक छोर से बहुत कम समय में ही बहुत अधिक रन बना सकते हैं. इसके अलावा नंबर तीन पर कप्तान रजत पाटीदार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम के लिए बल्लेबाजी करने उतरेंगे.

ऐसा है आईपीएल रिकॉर्ड

फिल साल्ट के अगर आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने से पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं. यहाँ उन्होंने 21 मैचों में 34.37 के औसत से 653 रन बनाए हैं.

इस बार देखा जाए तो टीम ने रजत पाटीदार के रूप में नए कप्तान की घोषणा की है. ऐसे में ओपनिंग कांबिनेशन से लेकर कप्तानी तक हर कुछ इस बार बदला हुआ नजर आ रहा है. यही वजह है की टीम इस बार आईपीएल 2025 में (IPL 2025) खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें: स्वस्थ व्यक्ति को कोमा में बताकर अस्तपताल ने लूटे लाखों रुपये, ICU से सेंध लगाकर भागे मरीज ने खोली पोल