IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है।
टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ते हुए 7 नवंबर कर दिया गया है। इन सब के बीच टीम की पहली रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
23 करोड़ में इस खिलाड़ी को किया रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम शामिल नहीं है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर रिटेन करने का फैसला किया है।