Ipl 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है।

टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ते हुए  7 नवंबर कर दिया गया है। इन सब के बीच टीम की पहली रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

23 करोड़ में इस खिलाड़ी को किया रिटेन

Ipl 2025
Ipl 2025

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का नाम शामिल नहीं है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम देकर रिटेन करने का फैसला किया है।

इन दो खिलाड़ियों को भी किया रिटेन

Ipl 2025
Ipl 2025
इसके अलावा हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर और फ्रेंचाईजी के कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में तो वही भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। आपको बता दें, अभिषेक को आईपीएल 2024 में खेलने के लिए 6.5 करोड़ रुपये की सैलरी मिली थी। हालांकि फ्रेंचाईजी ने अभी तक कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में  पैट कमिंस 20.50 करोड़ रुपये में बिके थे।

इस भारतीय खिलाड़ी को भी नहीं किया रिटेन

Ipl 2025
Ipl 2025
ट्रेविस हेड के अलावा हैदराबाद ने भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन नहीं किया है। पिछले सीजन में क्लासेन ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 16 मैचों में 171 के स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले थे। शायद यही वजह है कि हैदराबाद की टीम ने उन्हें सबसे ऊपर रिटेन किया है। वही अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मैचों में 484 रन बनाए थे। साथ ही वो पिछले सीजन सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने कुल 36 छक्के लगाए थे।
"