Ipl-2025-The-Player-Whose-Respect-Was-Made-A-Joke-By-10-Franchises-He-Is-The-One-Who-Created-The-Real-Stir

IPL 2025: इस बात से आज कोई इनकार नहीं कर सकता कि हर साल आईपीएल (IPL 2025) में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल जाती है जिन्हें अपना मनचाहा स्थान मिल जाता है और आज कई ऐसे उदाहरण पेश है. इस सीजन एक खिलाड़ी को ठीक उसी तरह उभरता हुआ देखा जा रहा है जिसे नीलामी में किसी भी टीम ने खरीदने में भाव नहीं दिया लेकिन जिस तरह से इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.

दरअसल लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को टीम में रिप्लेस किया गया जिन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया

इस खिलाड़ी ने IPL 2025 में मचाया तहलका

Ipl 2025

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं शार्दुल ठाकुर है जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की खतरनाक बैटिंग लाइनअप के खिलाफ चार अहम विकेट लिए.

उसके बाद दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने दो विकेट चटकाए और इस शानदार प्रदर्शन के दम पर इस वक्त वह पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.

अपनी टीम के लिए बने मसीहा

Ipl 2025

लॉर्ड के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी उपयोगिता बखूबी रूप से साबित किया है. मध्यम तेज गति के गेंदबाज ने जिस तरह से बल्लेबाजों पर कहर बसाया है, उससे बल्लेबाज काफी खौफ में नजर आ रहे हैं. 33 वर्षीय शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया.

इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया और शार्दुल के शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा था कि इस मुकाबले में उनकी टीम ने बड़ी ही आसानी से जीत हासिल कर ली.

सालों से है टीम इंडिया से बाहर

शार्दुल ठाकुर के अगर आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में पंजाब किंग्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग जैसी टीम के लिए खेला. फिलहाल यह खिलाड़ी पिछले 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं जो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार कमाल जरूर दिखा रहे हैं.

इसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि उन्हें इस शानदार प्रदर्शन का इनाम जरूर मिलेगा.

Read Also: बढ़ेगी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ की ताकत! गंभीर का साथ देने कोचिंग स्टाफ में शामिल होगा ये दिग्गज