These 20 Players Of Team India Will Be Sold Cheaply
Team India

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है। मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की जा चुकी है। वहीं, ऑक्शन टेबल पर उतरने वाले खिलाड़ियों के नाम भी लगभग साफ हो चुके हैं।

इस बार 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया है। मगर बीसीसीआई इनमें से छंटनी कर ऑक्शन के लिए सूची फाइनल करेगी। हालांकि, इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों का बेस प्राइस चर्चा का विषय बन गया है।

औने-पौने दाम में बिकेंगे भारतीय खिलाड़ी

Ipl Auction
Ipl Auction

आईपीएल 2025  (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में 24 और 25 नवंबर को होना है। इसके लिए बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम दर्ज करवाए हैं। बीसीसीआई ने भी फ्रेंचाइजी की पर्स वैल्यू को 120 करोड़ तक बढ़ा दिया है। मगर खिलाड़ियों के बेस प्राइस में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा की रातों-रात चमकी किस्मत, गंभीर ने इस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में करवाई वापसी

सस्ते में बिकेंगे ऋषभ पंत?

Rishabh Pant
Rishabh Pant

इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL 2025) में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर बिडिंग वॉर देखने को मिलेगी। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इनकी कीमत हर हाल में 15 करोड़ के पार जाएगी। हालांकि, इसके बावजूद इनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इस बार ऑक्शन में 21 भारतीय खिलाड़ी 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरने वाले हैं।

2 करोड़ बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची :

Ipl Auction 2024
Ipl Auction

केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, टी नटराजन, देवदत्त पडीक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुन्दर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का बल्ला बोला, 15 छक्कों और 7 चौकों की बरसात कर ठोका शतक, गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

"