22 मार्च से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है जिसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. इस बार देखा जाए तो फ्रेंचाइजी ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है. वहीं, खिलाड़ियों की जमकर अदला बदली भी हुई है, लेकिन इस वक्त कुछ ऐसे बूढ़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जो यह सीजन खत्म होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इसके पीछे उनकी बढ़ती उम्र और फिटनेस संबंधी समस्या सबसे बड़ा कारण हैं.
ये 3 खिलाड़ी लेंगे संन्यास –
महेंद्र सिंह धोनी
45 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी जो पिछले आईपीएल से ही फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि इस सीजन के बीच ही आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. दरअसल इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले धोनी सबसे उम्र दराज खिलाड़ी होंगे. पिछले सीजन उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ी, लेकिन निचले क्रम पर खेलना जारी रखा. ऐसे में यह स्पष्ट है कि इस बार धोनी आईपीएल से संन्यास ले लेंगे क्योंकि पिछले बार भी उन्हें खेलने के दौरान और रन लेते वक्त काफी परेशानी में देखा गया था.
फाफ डू प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस धोनी के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में हिस्सा लेने वाले दूसरे सबसे उम्र दराज खिलाड़ी होंगे, जिन्हें बेंगलुरु की टीम ने रिलीज कर दिया था और इस बार वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. हालांकि, उनकी उम्र को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बीच टूर्नामेंट में ही यह खिलाड़ी आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल के 145 मैचो में 4571 रन बनाए हैं जो एक बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज भी हैं.
ट्रेंट बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ट्रेट बोल्ट को इस सीजन के लिए मुंबई इंडियंस ने भले ही भारी भरकम रकम के साथ टीम में शामिल किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी बहुत जल्द ही आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. बोल्ट के नाम 103 आईपीएल मैंचो में 121 विकेट है. 35 वर्षीय ट्रेट बोल्ट को इस बार अपनी प्रदर्शन से अपने आप को जरूर साबित करना होगा वरना यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है.