IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में इस बार एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया जिन पर करोड़ों रुपए की बोली लगाई गई लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को पूरी तरह से निराश कर दिया है जिन्हें इतनी मोटी रकम में खरीदने के बाद अब फ्रेंचाइजी अपना सिर पकड़ कर बैठी हुई है,
क्योंकि यह किसी भी तरह से अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे पा रहे हैं और यह खिलाड़ी अब गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं बचे हैं जो इस वक्त आईपीएल में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीम के लिए खेल रहे हैं.
IPL 2025: विजय शंकर
चेन्नई सुपर किंग के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को अभी तक इस लीग में तीन मुकाबले खेलने के लिए मौके दिए गए. पहले मैच में तो वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 69 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन यह पारी टीम के लिए कुछ काम नहीं आई लेकिन जब पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी तो वह केवल दो रन बनाकर आउट हो गए.
इस खिलाड़ी को मिडिल ऑर्डर में काफी धीमा खेलता हुआ देखा जा रहा है, जिस कारण उनके खेलने से अभी तक टीम को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है जबकि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग ने इन्हें 1.02 करोड रुपए में खरीदा है.
2.विल जैक्स
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 5.25 करोड रुपए की बड़ी कीमत के साथ अपने टीम में शामिल किया, लेकिन इस बल्लेबाज को टूर्नामेंट के चार मैचो में केवल 54 रन बनाते हुए देखा गया और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने अभी तक केवल एक ही विकेट हासिल किए हैं, जिस कारण वो मुंबई इंडियंस पर सिर्फ और सिर्फ बोझ बन चुके हैं.
टीम के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले विल जैक्स के ऊपर ये जिम्मेदारी है कि वह ज्यादा समय तक क्रीज पर टिके रहे और रन बनाएं लेकिन फिर भी वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं और नतीजा यह है कि टीम को हर मैच में इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
3.लियाम लिविंगस्टन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी को इस खिलाड़ी को इस सीजन (IPL 2025) के लिए 8.75 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ अपने साथ जोड़ा है, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से अब टीम के लिए मुश्किलें पैदा कर दी है. पिछले साल की तरह इस सीजन भी यह खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे. अभी तक इस खिलाड़ी ने जो भी पारी खेली है, वह आरसीबी के लिए कुछ काम नहीं आई जिनमें फ्लाँप प्रदर्शन से अब टीम काफी ज्यादा चिंतित है.