Trouble Increased For This Franchise During Ipl 2025, The Captain Got Injured And Was Out In The Middle Of The Tournament!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का रोमांच जारी है। फैंस को आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। तो वहीं कई टीमों के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी प्लेऑफ की राह कठिन हो गई है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताने का रहे हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अंक तालिका पर सबसे नीचे है। और वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। तो आइए जानते हैं कौन सी है वो तीन टीमें जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होंगे ऋषभ पंत, 58 टेस्ट मैच खेलने वाला खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये 3 टीमें

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अंक तालिका में सबसे नीचे चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हैं। तीनों टीमों ने अब तक 8-8 मैच खेले हैं और 6-6 हारे हैं। नेट रन रेट के आधार पर राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई क्रमश 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं। तीनों टीमों का अब प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता बहुत कठिन हो गया है। तीनों को अब 6-6 मैच और खेलने हैं, इनमें अगर एक भी हारा तो इनके लिए और मुश्किल बढ़ जाएगी। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से कोई टीम बाहर नहीं हुई हैं।

टॉप 4 में इन टीमों का जलवा

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अंक तालिका में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस हैं। उसने 8 में से 6 मैच जीते हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने भी 8 में से 6 मैच जीते हैं और उसके भी 12 अंक हैं. लेकिन दिल्ली (+0.657) से बेहतर नेट रन रेट गुजरात (+1.104) का है, इसलिए वह पहले नंबर और दिल्ली दूसरे नंबर पर है।

मुंबई तीसरे और चौथे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। आरसीबी ने 8 में से 5 मैच जीते हैं, उसका नेट रन रेट +0.472 का है। पांचवे और छठे नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 8-8 मैचों में 5-5 जीत दर्ज की है। पंजाब का नेट रन रेट +0.177 और लखनऊ का नेट रन रेट -0.054 का है. इन चारों टीमों के बीच कड़ी टक्कर है।

केकेआर भी मुश्किल में है, उसने 8 में से 3 मैच जीते हैं और वह तालिका में 7वें स्थान पर है। हालांकि उसका नेट रन रेट (+0.212) लखनऊ और पंजाब से भी बेहतर है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बाद भारत को मिलेगा नया टी20 कप्तान, सूर्या की जगह 114 मैच खेलने वाला संभालेगा कमान